गाजियाबादः हिंडन में सड़क धंसने से लगा भीषण जाम

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सड़क धंसने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। सड़क दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली नेशनल हाइवे 24 बताई जा रही है। सड़क विजयनगर में हिंडन के पास धंसी है। सड़क के धंसने से गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। हालत ये हो

By anand rajEdited By: Publish:Mon, 05 Jan 2015 11:08 AM (IST) Updated:Mon, 05 Jan 2015 12:13 PM (IST)
गाजियाबादः हिंडन में सड़क धंसने से लगा भीषण जाम

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सड़क धंसने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। सड़क दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली नेशनल हाइवे 24 बताई जा रही है। सड़क विजयनगर में हिंडन के पास धंसी है। सड़क के धंसने से गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। हालत ये हो गई है कि पैदल यात्रियों को भी यहां से निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

तस्वीरें: हिंडन में सड़क धंसने से लगा भीषण जाम

फिलहाल पुलिस ने इस मार्ग पर गाड़ियों का परिचालन ठप कर रूट को डायवर्ट कर दिया है। जिससे इस मार्ग से आने-जाने वालों लोगों को बहुत घुम कर अपने दफ्तर जाना पड़ रहा है। बता दें कि ये बहुत ही व्यस्त सड़क है। ये मार्ग गाजियाबाद को दिल्ली और नोएडा से जोड़ती है। जिस वजह से इस पर आने जाने वाले गाडि़यो की संख्या भी काफी ज्यादा होती है।

पढ़ेंः रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर बोले - नौका पर आतंकी ही थे

पढ़ेंः कंधार जैसी घटना दोहराने की साजिश, अलर्ट पर एयरपोर्ट

chat bot
आपका साथी