सानिया मिर्जा लिख रही हैं आत्मकथा, लोगों के बीच जुलाई में आएगी

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने खेल के सफर के बारे में एक आत्मकथा लिख रही है जो जुलाई तक लोगों के बीच आ जाएगी।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Thu, 05 May 2016 12:09 AM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 12:19 AM (IST)
सानिया मिर्जा लिख रही हैं आत्मकथा, लोगों के बीच जुलाई में आएगी

नई दिली, प्रेट्र। स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा महिला डबल्स में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने तक के अपने सफर पर आत्मकथा लिख रही हैं, जो जुलाई में बाजार में आ जाएगी। प्रकाशक हार्पर कॉलिंस ने कहा कि 'ऐस अगेंस्ट ऑड्स' शीर्षक से आत्मकथा सानिया और उनके पिता इमरान मिर्जा ने लिखी है। हार्पर कॉलिंस के मुख्य संपादक और प्रकाशक वीके कार्तिक ने कहा, 'सानिया की उपलब्धियां असाधारण हैं और उनकी आत्मकथा भी बेहतरीन और प्रेरक है।' विंबलडन जूनियर डबल्स खिताब जीतकर 16 बरस की उम्र में सुर्खियों में आई सानिया डबल्स रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी हैं।

29 वर्षीय सानिया ने कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं कि अगली पीढी के भारतीय टेनिस खिलाडि़यों के लिए यह किताब काफी उपयोगी होगी। यदि मेरी कहानी से एक युवा भी प्रेरित होकर ग्रैंडस्लैम जीतता है तो मुझे खुशी होगी।' आत्मकथा में उसके शीर्ष तक पहुंचने के सफर, राह में आई बाधाएं, करियर के उतार-चढ़ाव को बताया गया है। इसमें उनके व्यक्तिगत जीवन से जुड़े कई पहलुओं को भी शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- रघुराम, सानिया, प्रियंका दुनिया के 100 प्रभावशाली हस्तियों में शामिल:TIME

सानिया का विवाह पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से हुआ है। सिंगल्स से 2012 में रिटायर हो चुकीं सानिया ने अगस्त, 2015 से मार्च, 2016 में अपनी डबल्स सहयोगी स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर लगातार 41 जीत दर्ज की थीं। इस जोड़ी ने तीन ग्रैंडस्लैम खिताब भी जीते।

chat bot
आपका साथी