तेलंगाना: नागार्जुन सागर बांध से जुड़ी नहर में गिरी कार, 6 लोग लापता

6 लोग सवार कार नागार्जुन सागर बांध से जुड़ी एक नहर में गिरी। सूर्यपेट जिले का मामला।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 09:46 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 11:45 AM (IST)
तेलंगाना: नागार्जुन सागर बांध से जुड़ी नहर में गिरी कार, 6 लोग लापता
तेलंगाना: नागार्जुन सागर बांध से जुड़ी नहर में गिरी कार, 6 लोग लापता

हैदराबाद, एएनआइ। पुलिस अधीक्षक (एसपी), भास्करन ने शनिवार को बताया कि पुलिस और स्थानीय मछुआरों ने छह लोगों के लापता होने के बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया है। बताया गया कि नागार्जुन सागर बांध से जुड़ी नहर में एक कार गिर गई थी, जिसमें 6 लोग सवार थे। भास्करन ने फोन पर समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, '18 अक्टूबर की रात को स्कॉर्पियो कार में छह व्यक्ति कोडाद इलाके में एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद हैदराबाद लौट रहे थे। नदीगुडेम मंडल, सूर्यपेट जिले के चाकिराला गांव में पहुँचते ही, कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक नहर में गिर गई जो नागार्जुन सागर बांध से जुड़ी हुई है।'

उन्होंने आगे कहा कि पानी का प्रवाह अधिक होने के कारण, कार बहने लगी, कार में सवार सभी छह लोग अब तक लापता हैं। हमने स्थानीय मछुआरों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया है। छह लापता व्यक्तियों की पहचान अब्दुल अजीज, 45 वर्ष, राजेश, 29 वर्ष, जिमसन, 33 वर्ष, संतोष कुमार, 23 वर्ष, नागेश, 35 वर्ष और पवन कुमार, 23 वर्ष के रूप में की गई है। वे सभी हैदराबाद के एएस राव नगर में एक निजी अस्पताल में काम करते थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ को भी स्थिति से अवगत करा दिया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर, लापता व्यक्तियों के परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए है और अधिकारियों से बचाव के प्रयासों को तेजी से आगे बढ़ाने को कहा।

Telangana: Search operation underway to rescue six persons who went missing after their car fell into a water canal in Nadigudem mandal, Suryapet district, yesterday. pic.twitter.com/5LEUsYPge7

— ANI (@ANI) October 19, 2019
एनडीआरएफ भी मौके पर है। नहर में गिरने के बाद लापता हुए छह लोगों को बचाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
chat bot
आपका साथी