अब गुरूओं के गुरूदेव भी होंगे सम्मानित, हर साल 20 शिक्षकों के लिए NCTE ने लिया फैसला

शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ा रहे शिक्षकों को सम्मान देने का यह फैसला मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जुड़ी संस्था राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने लिया है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Fri, 19 Jul 2019 09:05 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jul 2019 09:05 PM (IST)
अब गुरूओं के गुरूदेव भी होंगे सम्मानित, हर साल 20 शिक्षकों के लिए NCTE ने लिया फैसला
अब गुरूओं के गुरूदेव भी होंगे सम्मानित, हर साल 20 शिक्षकों के लिए NCTE ने लिया फैसला

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। शिक्षकों को सम्मानित करती आ रही सरकार अब ऐसे शिक्षकों को भी सम्मानित करेगी, जो इन शिक्षकों को तैयार करते है। इसके तहत मान्यता प्राप्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ा रहे बीस शिक्षकों को हर साल सम्मानित किया जाएगा। इनमें से प्रत्येक शिक्षक को पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपए नकद और शाल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ा रहे शिक्षकों को सम्मान देने का यह फैसला मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जुड़ी संस्था राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने लिया है। संस्थानों में पिछले दस सालों से पढ़ा रहे सभी शिक्षक इस पुरस्कार के हकदार होंगे। पुरस्कार की शुरूआत इसी साल से होगी।

NCTE ने इसे लेकर देश भर के BEd कालेजों सहित दूसरे शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ा रहे शिक्षकों से इसके लिए आवेदन मांगे है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त रखी गई है। खासबात यह है कि इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण को लेकर उठाए गए अपने किन्ही दो बेहतर कदमों का ब्यौरा देना होगा। जिससे यह साफ हो सके है, कि इससे छात्रों को फायदा मिला होगा।

chat bot
आपका साथी