COVID-19: टाटा ग्रुप ने लांच किया 'टेस्‍ट किट', दिसंबर तक अस्‍पतालों में होगा उपलब्‍ध

सरकार से मंजूरी प्राप्‍त करने के बाद टाटा ग्रुप ने कोविड-19 टेस्‍ट किट लॉन्‍च किया है जो अगले माह देश के अस्‍पतालों व लैब में मुहैया कराया जाएगा। चीन के वुहान में पिछले साल के अंत में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 02:04 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 02:04 PM (IST)
COVID-19: टाटा ग्रुप ने लांच किया 'टेस्‍ट किट', दिसंबर तक अस्‍पतालों में होगा उपलब्‍ध
टाटा ने लॉन्‍च किया टेस्‍ट किट, दिसंबर तक आ जाएगा अस्‍पताल में

नई दिल्‍ली, रॉयटर्स। भारत के टाटा ग्रुप की हेल्‍थकेयर यूनिट 'टाटा मेडिकल एंड डायग्‍नोस्‍टिक्‍स (Tata Medical and Diagnostics) ने सोमवार को कोविड-19 टेस्‍ट किट लॉन्‍च किया है। दिसंबर में यह किट तमाम अस्‍पतालों और लैब को मुहैया करा दिया जाएगा। 

CEO गिरिश कृष्‍णमूर्ति (Girish Krishnamurthy) ने सोमवार को रॉयटर्स से बताया।  सरकार से मंजूरी प्राप्‍त इस किट के जरिए टेस्‍ट का परिणाम 90 मिनट के भीतर आ जाएगा। इसे दक्षिण भारत के चेन्‍नई स्‍थित टाटा के प्‍लांट में बनाया गया। इस प्‍लांट में एक माह में 1 मिलियन टेस्‍ट किट के निर्माण की क्षमता है। कृष्‍णमूर्ति ने एक इंटरव्‍यू में यह जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि यह टेस्ट किट देश भर में बड़े पैमाने पर कोरोना केस करने में सक्षम है। यह टेस्ट किट 'टाटा एमडी चेक' के नाम से विकसित किया गया है। यह काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के साथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ जिनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के साथ मिलकर विकसित किया गया है।

देश-दुनिया में तबाही का कारण बने कोरोना वायरस की जांच के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस किट को मंजूरी दे दी है। यह देश भर के डायग्नोस्टिक सेंटर और अस्पताल में जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा. इस टेस्ट को देशभर में उपलब्ध कराने के लिए कंपनी इस समय हॉस्पिटल चेन, डायग्नोस्टिक कंपनियां और लैबोरेट्री से समझौता करने के लिए बातचीत कर रही है. टाटा की कोरोना टेस्ट किट हर महीने दस लाख यूनिट बनाई जा सकती है। कंपनी चेन्नई की फैक्ट्री में इसका उत्पादन करने की योजना बना रही है।

भारत में कोविड-19 मामलों में सोमवार को 45 हजार 9 सौ 3 नए आंकड़े जुड़ गए। वहीं अब तक हुए संक्रमितों की मौत के आंकड़े 1 लाख 26 हजार 6 सौ 11 में 490 नए मौत का मामला सामने आया है। 

chat bot
आपका साथी