Coronavirus: तमिलनाडु से निजामुद्दीन में शामिल हुए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने का जिला प्रशासन ने दिया आदेश

दिल्ली के निजामुद्दीन में शामिल हुए लोगों को अब सभी राज्यों में पहचान की जा रही है। तमिलनाडु में प्रशासन ने ऐसे लोगों को आदेश दिया है कि वह खुद आकर कोरोना वायरस टेस्ट कराए।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 11:01 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 11:01 AM (IST)
Coronavirus: तमिलनाडु से निजामुद्दीन में शामिल हुए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने का जिला प्रशासन ने दिया आदेश
Coronavirus: तमिलनाडु से निजामुद्दीन में शामिल हुए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने का जिला प्रशासन ने दिया आदेश

चेन्नई, एएनआइ। निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में 24 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब यहां आने वाले उन हजारों लोगों की तलाश और उन्हें आइसोलेट करने की मुहिम शुरू हो चुकी है। इसी के साथ तमिलनाडु में जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले मुसलमानों को आगे आकर  कोरोना वायरस टेस्ट कराने के लिए कहा है। फिलहाल,  सुल्तानपेट, मनिकम पाल्यम और बीपी अग्रहारम, जहां मुस्लिम जनसंख्या घनत्व अधिक है, उन्हें बंद कर दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ  उत्तर प्रदेश से मरकज जाने वाले 157 लोगों में से 95 प्रतिशत को ट्रेस कर लिया गया है। बाकी राज्यों में भी इसे लेकर कवायद तेज हो गई है। राजस्थान सरकार ने भी उन लोगों की लिस्ट मंगवाई है जो कार्यक्रम में शामिल हुए थे। फिलहाल, राज्य सरकार के पास अभी तक ये जानकारी नहीं है कि कितने लोग दिल्ली गए थे। बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इसी के तहत लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए धार्मिक सम्मेलन आयोजित किये जाने पर आयोजनकर्ता के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही फिलहाल के लिए मरकज को भी सील कर दिया है। 

chat bot
आपका साथी