Tamil Nadu : विरुधुनगर पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या हुई 25

पिछले महीने हुए इस हादसे में लोगों को आर्थिक मदद की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी। पीएम और सीएम ने मृतक के परिजनों को क्रमशःदो लाख रुपये और तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।

By Neel RajputEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 11:33 PM (IST)
Tamil Nadu : विरुधुनगर पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या हुई 25
पीएम और सीएम ने किया था पीड़ितों की मदद का एलान

विरुधुनगर, एएनआइ। पिछल महीने 12 फरवरी को तमिलनाडु के विरुधुनगर में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। विरुधुनगर जिला कलेक्टर ने इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि यहां एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया था।

Death toll in the incident where fire had broken out at a firecracker factory in Virudhunagar on February 12th, rises to 25: Virudhunagar District Collector #TamilNadu

— ANI (@ANI) March 8, 2021

पिछले महीने हुए इस हादसे में लोगों को आर्थिक मदद की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी। पीएम और सीएम ने मृतक के परिजनों को क्रमशःदो लाख रुपये और तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी। वहीं, गंभीर रूप से घायलों के लिए क्रमश: 50,000 रुपये और एक लाख रुपये देने का ऐलान किया गया था।

chat bot
आपका साथी