अमित शाह के दौरे में वेल यात्रा पर चर्चा करेंगे तमिलनाडु के भाजपा नेता

तमिलनाडू दौरे के तहत अमित शाह पार्टी नेताओं के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करने के साथ ही पार्टी की कोर कमेटी को संबोधित करेंगे। इसके अलावा शाह अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत से भी मुलाकात कर सकते हैं।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 07:43 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 07:43 AM (IST)
अमित शाह के दौरे में वेल यात्रा पर चर्चा करेंगे तमिलनाडु के भाजपा नेता
अमित शाह 21 नवंबर को तमिलनाडु के दौरे पर आ रहे हैं।

चेन्नई, प्रेट्र। भाजपा की वेल यात्रा को मजबूती देने के लिए तमिलनाडु के पार्टी नेता शनिवार को चेन्नई दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वरिष्ठ नेताओं के साथ भावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।

बता दें कि तमिलनाडु सरकार के प्रतिबंध के बावजूद पार्टी की इस यात्रा ने ध्यान खींचा है। यह भी अनुमान है कि केंद्रीय गृह मंत्री अभिनेता रजनीकांत के साथ मुलाकात करेंगे। अगले साल अप्रैल मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले अभिनेता के राजनीतिक फैसले की प्रतीक्षा की जा रही है।

एक साल के अंतराल के बाद शाह 21 नवंबर को तमिलनाडु के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ सरकारी व्यस्तताओं से इतर वह पार्टी पदाधिकारियों और पार्टी की कोर कमेटी को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों ने कहा कि पदाधिकारियों के साथ बैठक के एजेंडे में जारी वेल यात्रा को मजबूत बनाना शामिल है।

chat bot
आपका साथी