भारतीय मजदूरों पर कतर के विदेश मंत्री से मिलीं सुषमा

कतर और सऊदी अरब को लेकर खाड़ी देशों के बीच जबरदस्त टकराव चल रहा है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sat, 26 Aug 2017 03:51 PM (IST) Updated:Sat, 26 Aug 2017 03:53 PM (IST)
भारतीय मजदूरों पर कतर के विदेश मंत्री से मिलीं सुषमा
भारतीय मजदूरों पर कतर के विदेश मंत्री से मिलीं सुषमा

नई दिल्ली, आइएएनएस। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत दौरे पर आये कतर के विदेश मंत्री शेख मुहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी से मुलाकात की। इस दौरान सुषमा ने शनिवार को कतर में काम कर रहे भारतीय मजदूरों के मुद्दे पर उनसे चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके दोनों नेताओं की फोटो साझा करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज ने शेख मुहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि कतर में भारतीय मजदूरों के कल्याण समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई। कतर में करीब 6,30,000 भारतीय मजदूर हैं। इसमें से ज्यादातर कतर के निर्माण क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि शेख मुहम्मद की शुक्रवार से शुरू हुई भारत यात्रा कतर की चार अरब देशों के साथ चले आ रहे टकराव को देखते हुए अहम है। दरअसल, सऊदी अरब के नेतृत्व वाले चार अरब देशों के साथ पिछले तीन महीनों से कूटनीतिक संबंधों में तनाव है। इस गुट में सऊदी अरब के अलावा बहरीन, यूएई और मिस्र हैं।

 यह भी पढ़ें: खट्टर इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए: थरूर

chat bot
आपका साथी