इश्क का ऐसा चढ़ा सुरूर कि एक मरा यहां, तो दूसरा वहां

आगरा [जासं]। पहलवानी के लिए पड़ोस के गांव में जाने के दौरान युवक की युवती से नजर मिली और प्यार की पींगें बढ़ गईं। साथ जीने की कसमें खाई, लेकिन जाति राह में रोड़ा बन गई। ऐसे में दोनों ने साथ मरने की सोची लेकिन यह भी संभव न हो सका। आखिर बुधवार को मोबाइल से दिलों के तार जोड़कर अगल-अलग ट्रेनों के आगे कूद गए और प्रेम कहानी का अंत कर दिया।

By Edited By: Publish:Thu, 01 Aug 2013 04:11 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2013 06:07 PM (IST)
इश्क का ऐसा चढ़ा सुरूर कि एक मरा यहां, तो दूसरा वहां

आगरा [जासं]। पहलवानी के लिए पड़ोस के गांव में जाने के दौरान युवक की युवती से नजर मिली और प्यार की पींगें बढ़ गईं। साथ जीने की कसमें खाई, लेकिन जाति राह में रोड़ा बन गई। ऐसे में दोनों ने साथ मरने की सोची लेकिन यह भी संभव न हो सका। आखिर बुधवार को मोबाइल से दिलों के तार जोड़कर अगल-अलग ट्रेनों के आगे कूद गए और प्रेम कहानी का अंत कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना आगरा-भरतपुर रेलवे लाइन के रायभा-अछनेरा स्टेशन के बीच की हैं। पुलिस के अनुसार अरुआ निवासी 18 वर्षीय ब्राह्मंण युवती के चार साल पहले पड़ोस के गांव छह पोखर निवासी रूपा बघेल से प्रेम संबंध हो गए। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवक और युवती की जातियां अलग थीं इसलिए परिजन शादी को तैयार नहीं हुए। बीती 17 जुलाई को युवती की शादी परिजनों ने मथुरा में कर दी। उसके बाद श्रावण के पहले सोमवार को युवती अपने पति के साथ आगरा मन: कामेश्वर मंदिर आई थी। यहां उसके प्रेमी के पहुंचने की जानकारी होने के बाद पति की उससे कहासुनी हो गई। ऐसे में पति उसे मायके छोड़ गया।

बुधवार को उसकी मां उसे और उसकी छोटी बहन को लेकर ट्रेन से कैंट स्टेशन ले जा रही थीं। इससे पहले ही प्रेमिका ने अपने प्रेमी से फोन पर संपर्क कर जान देने का फैसला कर लिया। शाम करीब साढ़े पांच बजे प्रेमिका अपनी मां और बहन के साथ अछनेरा रेलवे स्टेशन से डीएमयू में सवार हुई। वह अपने प्रेमी से लगातार मोबाइल पर संपर्क में थी। रेलवे फाटक [18] के पास प्रेमिका ने ट्रेन से कूदकर जान दे दी। करीब एक घंटे बाद आगरा की ओर से आ रही बांदीकुई पैसेंजर के सामने छलांग लगाकर उसके प्रेमी ने भी अपनी जान दे दी।

सूचना पर अछनेरा थाना पुलिस एवं जीआरपी, आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई। मृत युवक के पास मोबाइल मिला है। प्रेमिका का मोबाइल और उसके गहने गायब बताए हैं। दोनों घटनाएं बमुश्किल डेढ़ किलोमीटर के दरम्यान की हैं। एसओ अछनेरा मनोज कुमार मिश्रा का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का है। फिलहाल दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी