जम्‍मू में नवजोत सिंह सिद्धू के काफिले पर हमला

जम्‍मू कश्‍मीर में पांचवे और आखिरी चरण के चुनाव से पहले चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की गाड़ी पर हमला हुआ है। हालांकि सिद्धू सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 02:26 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 03:08 PM (IST)
जम्‍मू में नवजोत सिंह सिद्धू के काफिले पर हमला

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पांचवे और आखिरी चरण के चुनाव से पहले चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की गाड़ी पर हमला हुआ। हालांकि सिद्धू सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

दरअसल सिद्धू जम्मू के बोहर में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, जहां उनके काफिले पर हमला हुआ। आपको बता दें कि शनिवार को पांचवें और आखिरी चरण का चुनाव होना है, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि सिद्धू के किसी बयान को लेकर अकाल तख्त ने नाराजगी जताई थी। इसके साथ ही समुदाय के कुछ लोग उनसे नाराज थे। इसी गुस्से के तहत लोगों ने उन उनके काफिले पर पथराव कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।

पढ़ें - सर्दी में भी ठंडा नहीं पड़ा मतदान

पढ़ें - मोदी बोले, 'जम्मू-कश्मीर का सपना जरूर पूरा होगा'

chat bot
आपका साथी