मोदी का सरकार पर वार, कहा-देश सुरक्षित हाथों में नहीं

पाकिस्तान में भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मौत पर भाजपा और कांग्रेस ने पाक को आड़े हाथ लेते हुए उसे सरबजीत का हत्यारा बताया है। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे मसले पर भारत और पाकिस्तान सरकार पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। मोदी ने दिल्ली सरकार को एक हारी हुई कमजोर सरकार करार दिया है।

By Edited By: Publish:Thu, 02 May 2013 08:20 AM (IST) Updated:Thu, 02 May 2013 05:18 PM (IST)
मोदी का सरकार पर वार, कहा-देश सुरक्षित हाथों में नहीं

नई दिल्ली। पाकिस्तान में भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मौत पर भाजपा और कांग्रेस ने पाक को आड़े हाथ लेते हुए उसे सरबजीत का हत्यारा बताया है। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे मसले पर भारत और पाकिस्तान सरकार पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। मोदी ने दिल्ली सरकार को एक हारी हुई कमजोर सरकार करार दिया है।

कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर बेंगलूर पहुंचे मोदी ने केंद्र सरकार को सरबजीत मामले पर जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि सरकार को पूरी दुनिया में पाकिस्तान के खिलाफ एक माहौल पैदा करना चाहिए था। यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की इस मसले पर टूटी चुप्पी की भी खिल्ली उड़ाई है। चीन, पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देश भारत को परेशान किए जा रहे हैं, लेकिन सरकार चुपचाप बैठी है।

इधर, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी सरबजीत की मौत पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि जिन लोगों ने उसपर हमला किया है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस मामले में न्याय होना चाहिए। मनमोहन सिंह ने कहा कि सरबजीत का अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाज के साथ किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने सरबजीत को भारत का वीर सपूत कहा है। उन्होंने लाहौर जेल में सरबजीत पर हुए प्राणघातक हमले के मुद्दे पर मानवीय रवैया नहीं अपनाने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया।

कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी ने सरबजीत की मौत के लिए पाक सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत सरबजीत की हत्या की गई है।

उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने भी इसको साजिश के तहत हत्या बताया। भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि सरबजीत की मौत का भारत-पाक के संबंधों पर भी असर होगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सरबजीत की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही साथ केंद्र सरकार से मांग की है कि वह पाकिस्तान से इस मामले में गंभीरता से बात करें। वहीं भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने भी सरबजीत की मौत के लिए केंद्र को ही जिम्मेदार ठहराया है।

गौरतलब है कि 23 साल से पाकिस्तान के लखपत जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर 26 अप्रैल को हमला हुआ था। छह दिनों तक वो पाक के जिन्ना अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा था। सरबजीत के सिर पर गहरी चोट आई थी जिसकी वजह से वे कोमा में चले गए थे। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन अंत में वे जिंदगी की जंग हार ही गए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी