शुभ मुहूर्त के लिए कुछ दिन टल सकती है स्पेक्ट्रम नीलामी

सरकार दूरसंचार स्पेक्ट्रम की अगली नीलामी को शुभ मुहूर्त की प्रतीक्षा में कुछ दिन टालने पर विचार कर रही है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 06:52 AM (IST)
शुभ मुहूर्त के लिए कुछ दिन टल सकती है स्पेक्ट्रम नीलामी

मुंबई। दूरसंचार उद्योग के आग्रह पर सरकार दूरसंचार स्पेक्ट्रम की अगली नीलामी को शुभ मुहूर्त की प्रतीक्षा में कुछ दिन टालने पर विचार कर रही है। दूरसंचार सचिव जे. एस. दीपक ने मंगलवार को कहा कि नीलामी की तारीख 29 सितंबर घोषित की गई है।

लेकिन कई कंपनियों का मानना है कि नवरात्र एक अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और बोली लगाने के लिए यह शुभ समय होगा। यदि इससे उन्हें अच्छा लगता है और वे स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए अधिक धन खर्च करने को तैयार होते हैं तो हम नीलामी की तारीख बदलकर सकते हैं।

दीपक ने भरोसा जताया कि स्पेक्ट्रम नीलामी से राजस्व का लक्ष्य हासिल हो जाएगा। इसे देश में अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी माना जा रहा है। लेकिन कुछ बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए ऊंची न्यूनतम कीमत की वजह से दूरसंचार कंपनियों में नीलामी को लेकर उत्साह नहीं दिख रहा है।

देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी आइडिया के मुख्य वित्त अधिकारी ने इसी महीने कहा था कि अब उद्योग स्पेक्ट्रम की कमी से प्रचुर स्पेक्ट्रम की स्थिति में पहुंच रहा है। इसकी वजह से कंपनियां आवेश में बोली नहीं लगाएंगी और आर्थिक आधार पर इस बारे में फैसला करेंगी।

जल्द समाधान न हुआ तो ज्वालामुखी की तरफ फट जाएगा कश्मीर: एंटनी

राहुल गांधी और स्मृति इरानी की पहल के बाद भी नहीं मिला दाखिला

chat bot
आपका साथी