योग दिवस पर कराएं सूर्य नमस्कार: स्वरूपानंद

ज्योतिष व द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने योग दिवस पर सूर्य नमस्कार आसन कराने की पैरवी करते हुए कहा है कि इससे मुस्लिमों को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। सूर्य नमस्कार से शरीर को लाभ मिलता है।

By manoj yadavEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2015 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2015 08:47 PM (IST)
योग दिवस पर कराएं सूर्य नमस्कार: स्वरूपानंद

हरिद्वार। ज्योतिष व द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने योग दिवस पर सूर्य नमस्कार आसन कराने की पैरवी करते हुए कहा है कि इससे मुस्लिमों को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। सूर्य नमस्कार से शरीर को लाभ मिलता है।

वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्कूलों में योग और सूर्य नमस्कार को अनिवार्य करने के केंद्र सरकार के कदम के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया है। कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में पत्रकारों से बातचीत में स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि केंद्र सरकार को विश्व योग दिवस पर "सूर्य नमस्कार" योगासन कराना चाहिए। यह कोई विवाद का मुद्दा नहीं है।

उन्होंने स्कूल-कॉलेजों में गीता पढ़ाए जाने की वकालत की। उनके मुताबिक गीता में जो लिखा है वह सभी के लिए उपयुक्त व उपयोगी है। गीता का ज्ञान नहीं होने से हिंदू आज तक अपने अधिकारों से वंचित हैं।

chat bot
आपका साथी