जन्मदिवस पर देश ने याद किया इंदिरा को, सोनिया,राहुल ने दी श्रद्धांजलि

इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दी।

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Wed, 19 Nov 2014 08:55 AM (IST) Updated:Wed, 19 Nov 2014 02:00 PM (IST)
जन्मदिवस पर देश ने याद किया इंदिरा को, सोनिया,राहुल ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी का आज जन्मदिवस है। इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था। इस मौके पर देशभर में उनके त्याग और बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने शक्तिस्थल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दी।

उपराष्ट्रपित हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस के कई और वरिष्ठ नेताओं ने भी शक्तिस्थल जाकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

पढ़ेंः इंदिरा जी का बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान

पढ़ें : इंदिरा मैराथन में सेना के धावकों का दबदबा

chat bot
आपका साथी