सोनी सोरी ने पुरस्कार की राशि आदिवासी परिवारों को करेंगी दान

आम आदमी पार्टी की सोनी सोरी ने हिंदी अकादमी दिल्ली से मिले संतोष कोली सम्मान की राशि 2 लाख रुपए लेकर रायपुर लौंटी। उन्होंने घोषणा की है कि वे ये राशि बस्तर के पीड़ि‍त आदिवासी परिवारों को समर्पित करेंगी।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sun, 27 Mar 2016 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 27 Mar 2016 05:18 PM (IST)
सोनी सोरी ने पुरस्कार की राशि आदिवासी परिवारों को करेंगी दान

रायपुर। आम आदमी पार्टी की सोनी सोरी ने हिंदी अकादमी दिल्ली से मिले संतोष कोली सम्मान की राशि 2 लाख रुपए लेकर रायपुर लौंटी। उन्होंने घोषणा की है कि वे ये राशि बस्तर के पीड़ित आदिवासी परिवारों को समर्पित करेंगी।

सोनी सोरी ने कहा की बस्तर में हालात खराब हैं, इसका खामियाजा निर्दोष आदिवासियों को उठाना पड़ रहा है। जो भी निर्दोष आदिवासी मारे जा रहे हैं उनके परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए इस राशि का उपयोग होगा।

पढ़ेंः बस्तर आइजी ने कराया था हमला : सोनी सोरी

chat bot
आपका साथी