मुबंई: 100 साल पुरानी इमारत गिरने से 6 लोगों की मौत

मुंबई के कमाठीपुरा में कल एक तीन मंजिला इमारत गिरने से इसमें दबकर 6 लोगों की मौत हो गई।

By kishor joshiEdited By: Publish:Sun, 01 May 2016 08:49 AM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 09:05 AM (IST)
मुबंई: 100 साल पुरानी इमारत गिरने से 6 लोगों की मौत

मुंबई। मुंबई के कमाठीपुरा क्षेत्र में कल दोपहर एक 100 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। टीओआई की खबर के मुताबिक मरने वाले 6 लोगों में दो भाई और उनका 14 वर्षीय भतीजा भी शामिल है। इस बीच बचाव और राहत कार्य जारी है।

पढ़ें- इमारत की छत ढहने से दो की मौत, दो घायल

गुलमहल नाम की यह तीन मंजिला इमारत कमाठीपुरा के लेन नंबर 14 पर स्थित थी। स्थानीय लोगों का कहना है यदि ग्राउंड फ्लोर स्थित बीयर बार खुला रहता तो मरने वालों की तादाद बढ़ सकती थी। इमारत के नवीनीकरण का कार्य चलने के कारण कई निवासी यहां से पहले ही जा चुके हैं। इस हादसे में एक पानवाले की भी मत्यु हो गई है जिसकी ग्राउंड फ्लोर पर दुकान थी।

पढ़ें- खतरनाक घोषित इमारत में चल रहा था काम, हादसे में एक की मौत

मारे गए लोगों में अधिकांश मजदूर हैं जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हैं और इनका कोई भी नजदीकी संबंधी यहां नहीं रहता जिस कारण पुलिस को इनके शव भेजने में परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डिंग के पास ही निर्माण कार्य हो रहा था और बीएमसी ने बिल्डिंग को खाली नहीं कराया। उसकी नींव कमजोर हो गई जिस कारण यह हादसा हो गया।

chat bot
आपका साथी