कश्मीर में आतंकी हमले में बाल-बाल बचे शोपियां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शनिवार को आतंकी हमले में बाल-बाल बच गए।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 10:26 PM (IST)
कश्मीर में आतंकी हमले में बाल-बाल बचे शोपियां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
कश्मीर में आतंकी हमले में बाल-बाल बचे शोपियां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शनिवार को आतंकी हमले में बाल-बाल बच गए। हमलावर आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, एसएसपी शोपियां अंबरकर श्रीराम दिनकर सुरक्षा दस्ते के साथ अपने वाहन में बेहीबाग (कुलगाम) में आयेाजित एक समारोह में भाग लेने जा रहे थे। रास्ते में हरमेन के पास हाजीपोरा इलाके में पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया।

आतंकियों द्वारा दागी गई गोलियां पुलिस वाहन में लगीं, लेकिन बुलेट प्रूफ वाहन होने के कारण भीतर मौजूद एसएसपी व अन्य पुलिसकर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। एसएसपी के सुरक्षा दस्ते ने तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। करीब चार से पांच मिनट तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई और इसके बाद आतंकी वहां से भाग निकले।

chat bot
आपका साथी