शिव सेना बदलेगी औरंगाबाद का नाम

शिव सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड किए जाने का स्वागत किया है। सड़क का नाम बदलने संबंधी नई दिल्ली महापालिका के फैसले की सराहना करते हुए पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मध्य महाराष्ट्र में स्थित औरंगाबाद शहर का नाम संभाजी

By Murari sharanEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 09:53 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 12:11 AM (IST)
शिव सेना बदलेगी औरंगाबाद का नाम

ठाणे। शिव सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड किए जाने का स्वागत किया है। सड़क का नाम बदलने संबंधी नई दिल्ली महापालिका के फैसले की सराहना करते हुए पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मध्य महाराष्ट्र में स्थित औरंगाबाद शहर का नाम संभाजी नगर करने की इच्छा जताई है।

औरंगाबाद आज एक औद्योगिक केंद्र है। किसी जमाने में दक्षिण का यह प्रमुख मुगल शहर था और इसे बादशाह औरंगजेब का नाम दिया गया था। सेना प्रमुख ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'दिल्ली महापालिका के फैसले का हम स्वागत करते हैं। इसी तर्ज पर हम औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करेंगे।' उन्होंने कहा कि इसी तरह औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम भी राजे संभाजी महाराज हवाई अड्डा किया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि औरंगाबाद का नाम बदलने का एक प्रस्ताव कुछ समय पहले पारित हुआ था, लेकिन विभिन्न कारणों से वह लागू नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, 'अब तो हम केंद्र व राज्य दोनों ही जगहों पर सत्ता में हैं, इसलिए नाम बदलने का प्रस्ताव हम फिर से पारित करेंगे।'

chat bot
आपका साथी