आतंकवादी हमले को लेकर भड़की शिवसेना, कहा- नोटबंदी से पहले खत्म हो आतंकवाद

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को नोटबंदी से पहले जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करना चाहिए।

By Manish NegiEdited By: Publish:Tue, 29 Nov 2016 04:09 PM (IST) Updated:Tue, 29 Nov 2016 04:24 PM (IST)
आतंकवादी हमले को लेकर भड़की शिवसेना, कहा- नोटबंदी से पहले खत्म हो आतंकवाद

नई दिल्ली, (एएनआई)। शिवसेना ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर सहयोगी पार्टी भाजपा पर निशाना साधा है। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को नोटबंदी से पहले जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करना चाहिए।

संजय राउत ने रक्षा मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा 'मनोहर पर्रीकर ने कहा था अगर पाकिस्तान हमारी तरफ आंख उठाकर देखेगा तो उसकी आंख निकालकर हाथ में दे देंगे। लेकिन आज जम्मू में 2 ठिकानों पर आतंकी हमले हुए हैं। रक्षा मंत्री को अब पाकिस्तान की आंख फोड़ देनी चाहिए।'

सांबा : मुठभेड़ के दौरान हुए धमाके में BSF के डीआईजी समेत चार जवान घायल

chat bot
आपका साथी