कांग्रेस नेता का राहुल पर निशाना, कहा- कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 'इलेक्शन' नहीं 'सिलेक्शन' है

कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला ने पार्टी पर निशाना साधा है।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Thu, 30 Nov 2017 08:53 AM (IST) Updated:Thu, 30 Nov 2017 03:38 PM (IST)
कांग्रेस नेता का राहुल पर निशाना, कहा- कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 'इलेक्शन' नहीं 'सिलेक्शन' है
कांग्रेस नेता का राहुल पर निशाना, कहा- कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 'इलेक्शन' नहीं 'सिलेक्शन' है

 नई दिल्ली (एएनआई)। महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला ने इशारों ही इशारों में पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने आगामी कांग्रेस अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया को मात्र दिखावटी करार देते हुए कहा है, 'आनेवाला कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव इलेक्शन नहीं सिलेक्शन है। यह एक बनावटी चुनावी प्रक्रिया है। मुझे लगता है कि एक परिवार को एक ही टिकट मिलना चाहिए चाहे वह शहजाद पूनावाला हो या राहुल गांधी।' 

I have got info that the delegates who are going to vote for the party president elections are fixed, its rigged. They have been appointed for their loyalty. Yes It takes courage to speak out, there will be all kinds of attacks against me,but I have facts: Shehzad Poonawalla pic.twitter.com/On13hqIteP— ANI (@ANI) November 30, 2017

पूनावाला यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, 'मुझे खबर मिली है कि जो लोग पार्टी अध्यक्ष के लिए वोटिंग कर रहे हैं वह फिक्सड है, यह धांधली है। उन्हें उनकी ईमानदारी के लिए नियुक्त किया गया है। हां, बोलने के लिए हिम्मत की जरूरत है, मेरे ऊपर हमले हो सकते हैं लेकिन मेरे पास तथ्य मौजूद हैं।'

वहीं शहजाद के इस बयान पर उनके भाई तहसीन पूनावाला ने कहा, 'यह मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए बिल्कुल स्वीकार योग्य नहीं है कि शहजाद ने सोनिया गांधी को इसमें घसीटा है। उन्हें जो भी दिक्कत थी उन्हें पार्टी फ़ॉरम में बतानी चाहिए थी। मुझे नहीं पता शहजाद ने ऐसा क्यों किया, यह आश्चर्यचकित करने वाला है। उसने इस बारे में परिवार से बिल्कुल भी चर्चा नहीं की थी। अब हमें उससे कोई लेना-देना नहीं है यह मैं सार्वजनिक रूप से कह रहा हूं।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी जनेऊधारी हिंदू, कई मौकों पर निभाई हिंदू परंपरा: सुरजेवाला

यह भी पढ़ें: सोमनाथ मंदिर के विरुद्ध थे नेहरु, सरदार पटेल ना होते तो मंदिर नहीं होता : मोदी

 

chat bot
आपका साथी