कश्मीर मसले का हल निकाल सकते हैं मुफ्ती : शरद यादव

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद कश्मीर समस्या के समाधान के लिए रास्ता निकाल सकते हैं, अगर बिना किसी रुकावट के मुफ्ती को सरकार चलाने दी जाए तो। दो दिवसीय दौरे पर जम्मू आए शरद यादव ने रविवार

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2015 10:44 AM (IST)
कश्मीर मसले का हल निकाल सकते हैं मुफ्ती : शरद यादव

जम्मू। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद कश्मीर समस्या के समाधान के लिए रास्ता निकाल सकते हैं, अगर बिना किसी रुकावट के मुफ्ती को सरकार चलाने दी जाए तो।

दो दिवसीय दौरे पर जम्मू आए शरद यादव ने रविवार दोपहर गेस्ट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर समय वर्ष 1947 से चली आ रही है। कश्मीर एक विवादास्पद मुद्दा नहीं है लेकिन समस्या तो है। मैं उन्हें जनता परिवार में शामिल होने का न्योता देने नहीं आया हूं। कश्मीर समस्या कोई नई नहीं है। यादव ने कहा कि जब वह पूर्व एनडीए सरकार में मंत्री थे तो उस समय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीतिक ग्रुपों के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू की थी।

मुझे उम्मीद है कि राज्य में मौजूदा सरकार भी सभी ग्रुप से बातचीत करेगी ताकि कश्मीर समस्या के समाधान का रास्ता निकाला जाए। यह मुद्दा गठबंधन सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम में भी शामिल है। भूमि अधिग्रहण बिल पर भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए शरद यादव ने कहा कि किसान विरोधी बिल को पारित नहीं होने दिया जाएगा।

पढ़ें: अब पद्म पुरस्कार पर शरद यादव का विवादित बयान

शाह के बयान पर बरसे शरद कहा- पूरे देश में है जंगलराज

chat bot
आपका साथी