स्वामी को भरोसा, शशिकला करेंगी कोविंद का समर्थन

सुब्रहमण्यम स्वामी ने भरोसा जताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए एआइडीएमके का एनडीए को जरूर समर्थन मिलेगा

By Test1 Test1Edited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 02:41 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 02:41 PM (IST)
स्वामी को भरोसा, शशिकला करेंगी कोविंद का समर्थन
स्वामी को भरोसा, शशिकला करेंगी कोविंद का समर्थन

नई दिल्ली, एएनआइ। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने भरोसा जताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए एआइडीएमके का एनडीए को जरूर समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की महासचिव वीके शशिकला के हाथ पार्टी की बागडोर है, लिहाजा वह एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का जरूर समर्थन करेंगी अौर एआइडीएमके में उनका फैसला ही सर्वमान्य होगा। इस मामले में एआइडीएमके में मतभेद के बारे में स्वामी ने कहा कि मुझे भरोसा है कि शशिकला जरूर एनडीए का समर्थन करेंगी।

उन्होंने कोविंद को समर्थन देने पर शिवसेना के फैसले का स्वागत किया है। मैंने एक दिन पहले ही इस बात का जिक्र किया था कि शिवसेवा जरूर समर्थन करेगी। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के बहाने ही अपने असित्तव के लिए लड़ रही है। खैर छोड़िए यह उनका अपना मामला है लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में संख्याबल राजग के पास अधिक है।

इससे एक दिन पहले ही शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा था कि देश के सर्वोच्च पद के लिए हम कोविंद का समर्थन करते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि इस पद के लिए जाति की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। ठाकरे ने कहा था कि अगर कोई दलितों के वोट हासिल करने के लिए किसी व्यकित को राष्ट्रपित बनाना चाहता है तो हम इस बात का समर्थन नहीं करते हैं।

हालांकि एआइडीएमके नेता टीटीवी दिनकरण ने कोविंद मामले में पार्टी के फैसले के बारे में पार्टी सुप्रीमो शशिकला से जेल में मुलाकात की है। अभी तक पार्टी ने अपना रुख तय नहीं किया है। समाजवादी पार्टी ने भी कोविंद का समर्थन किया है जबकि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां अभी तक विरोध में खड़ी नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रपति के लिए कोविंद के नाम से सियासी असमंजस में फंसा विपक्ष

chat bot
आपका साथी