शिवसेना सांसद पर केस, सरकारी अधिकारी से किया था दुर्व्यवहार

यहां के शिवसेना सांसद चंद्रकांत खैरे के खिलाफ एक सरकारी अधिकारी के साथ बदसलूकी करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। अधिकारी अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। इस अतिक्रमण में मंदिर भी शामिल थे।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2015 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2015 09:09 PM (IST)
शिवसेना सांसद पर केस, सरकारी अधिकारी से किया था दुर्व्यवहार

औरंगाबाद। यहां के शिवसेना सांसद चंद्रकांत खैरे के खिलाफ एक सरकारी अधिकारी के साथ बदसलूकी करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। अधिकारी अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। इस अतिक्रमण में मंदिर भी शामिल थे।

एमआईडीसी वलूज पुलिस थाने के इंस्पेक्टर रामेश्वर थोरात के मुताबिक खैरे के खिलाफ शासकीय सेवक को ड्यूटी करने से रोकना, शांति भंग करने से इरादे से अपमानित करना आदि की धाराएं लगाई गई हैं। इस मामले में शिवसेना के विधायक संजय सिरशाठ के साथ 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

हाल ही में खैरे ने इंडस्ट्रियल इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर तहसीलदार के साथ बदसलूकी की थी जिसे टीवी कैमरों में कैद कर लिया गया था। घटना के वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। अधिकारी, हाई कोर्ट के आदेश के तहत कलेक्टर के उस आदेश का पालन करवा रहा था जिसमें इंडस्ट्रियल इलाके से अवैध रूप से बने 6 धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए कहा गया था।

अतिक्रमण हटाए जाने के बाद सांसद खैरे वहां पहुंचे थे और उन्होंने तहसीलदार को गाली दी थी। इस घटना के बाद सांसद ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया था कि वह हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचा रही है।

chat bot
आपका साथी