विदेश में बसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित हो : सुषमा

सुषमा स्‍वराज ने कहा है कि दुनिया में जहां कहीं भी भारतीय बसे हैं उनकी सुरक्षा उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sat, 28 May 2016 05:37 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 07:10 PM (IST)
विदेश में बसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित हो : सुषमा

नई दिल्ली (आइएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि विदेश में बसे भारतीयों का कल्याण और सुरक्षा भारतीय राजनयिकों को सुनिश्चित करना चाहिए। विदेशों में भारतीय अभियानों के प्रमुखों की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए सुषमा ने शनिवार को कहा कि ये काम पहली प्राथमिकता पर होना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ट्वीट कर यह जानकारी दी।

इस सत्र में विश्व भर में तैनात 120 भारतीय राजदूतों ने हिस्सा लिया है। उन्होंने एक अलग ट्वीट में विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह के हवाले से बताया कि इस मुलाकात में विदेश नीति के मकसद पर सामूहिक विचार जानने का मौका मिला। इस दौरान ये लोग पिछले साल के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे और आने वाले महीनों के लिए रणनीति तय करेंगे।

F-16 लड़ाकू विमान के लिए फंड नहीं जुटा सका पाक, डील रद!

गुमनामी में जी रही उत्तर कोरिया के तानाशाह किम की मौसी

सावधान! आपका बुरा समय शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है

जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की होगी बाइज्जत वापसी: महबूबा

chat bot
आपका साथी