बंगाल पंचायत चुनाव: सुरक्षाबलों की मांग वाली भाजपा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

भाजपा का कहना है कि उसके उम्‍मीदवारों को पीटा जाता है और नॉमिनेशन कराने की अनुमति नहीं दी जाती है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Thu, 05 Apr 2018 12:10 PM (IST) Updated:Thu, 05 Apr 2018 12:10 PM (IST)
बंगाल पंचायत चुनाव: सुरक्षाबलों की मांग वाली भाजपा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
बंगाल पंचायत चुनाव: सुरक्षाबलों की मांग वाली भाजपा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नई दिल्‍ली (आइएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि पश्‍चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के लिए सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती से संबंधित मांग वाली भाजपा की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। भाजपा का कहना है कि उसके उम्‍मीदवारों को पीटा जाता है और नॉमिनेशन कराने की अनुमति नहीं दी जाती है। दूसरी ओर पश्‍चिम बंगाल कांग्रेस ने कलकत्‍ता हाई कोर्ट में जनहित याचिका दर्ज किया है जिसमें पंचायत चुनावों के दौरान सेंट्रल फोर्स की तैनाती और चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से करवाने में कोर्ट के हस्‍तक्षेप की मांग की गयी है।

एडवोकेट एश्‍वर्या भारती द्वारा इसे तत्‍काल सुनवाई के तौर पर बताया गया जिसके बाद चीफ जस्‍टिस दीपक मिश्रा की अध्‍यक्षता वाली बेंच इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने के लिए सहमत हो गयी है।

याचिकाकर्ता वकील कहा कि भारतीय जनता पार्टी वर्कर मारे जा रहे हैं और बुधवार को उनके एक दलित नेता की हत्‍या कर दी गयी।

chat bot
आपका साथी