महाराष्‍ट्र में मीट बैन पर दखल देने से सुप्रीम कोर्ट का इन्‍कार

जैन समुदाय के पर्युषण पर्व के चलते पूरे महाराष्ट्र में मीट बैन का विरोध जोरों पर होने लगा है। कुछ लोगों ने बांबे हाईकोर्ट के मीट बिक्री पर बैन के आदेश के खिलाफ सुुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2015 01:07 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2015 02:15 PM (IST)
महाराष्‍ट्र में मीट बैन पर दखल देने से सुप्रीम कोर्ट का इन्‍कार

नई दिल्ली। जैन समुदाय के पर्युषण पर्व के चलते पूरे महाराष्ट्र में मीट बैन का विरोध जोरों पर होने लगा है। कुछ लोगों ने बांबे हाईकोर्ट के मीट बिक्री पर बैन के आदेश के खिलाफ सुुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है। सुप्रीम कोर्ट ने बांबे हाईकोर्ट के आदेश के बीच आने से सीधा मना कर दिया है।

बताते चलें कि बांबे हाई कोर्ट ने तो सोमवार को मुंबई में लगी रोक हटा भी दी, लेकिन कानून और अधिकार का जो मसला आज उठ रहा है, उसे सुप्रीम कोर्ट सात साल पहले ही निपटा चुका है।

वह पर्युषण पर्व पर गुजरात में नौ दिन के लिए मांस बिक्री पर लगी रोक को सही ठहरा चुका है। कोर्ट ने तब कहा था कि मांस बिक्री पर कुछ दिन की रोक से मौलिक अधिकार का हनन नहीं होता। किसी समुदाय की भावनाओं का खयाल करके ऐसी रोक को अतार्किक नहीं कहा जा सकता।

chat bot
आपका साथी