अलकायदा आतंकी जीशान को सऊदी अरब ने दिल्ली पुलिस को सौंपा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलकायदा के एक और आतंकी सैयद मोहम्मद जीशान अली को गिरफ्तार कर लिया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 11 Aug 2017 05:02 AM (IST) Updated:Fri, 11 Aug 2017 05:02 AM (IST)
अलकायदा आतंकी जीशान को सऊदी अरब ने दिल्ली पुलिस को सौंपा
अलकायदा आतंकी जीशान को सऊदी अरब ने दिल्ली पुलिस को सौंपा

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलकायदा इन इंडियन सब कांटिनेंट (एक्यूआइएस) के एक और आतंकी सैयद मोहम्मद जीशान अली (29) को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। तीन साल से भारत छोड़कर वह अवैध तरीके से सऊदी अरब में रह रहा था। वहां संदिग्ध गतिविधियों में पकड़े जाने पर सऊदी अरब सरकार ने उसे भारत को प्रत्यर्पित कर दिया। बुधवार शाम को विमान से आइजीआइ एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। स्पेशल सेल समेत देश की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां एक साल से उसकी तलाश कर रही थीं। स्पेशल सेल के अधिकारी इसे बड़ी कामयाबी मान रहे हैं। इसके जरिये एक्यूआइएस के फरार चल रहे 11 आतंकियों के ठिकानों के अलावा कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं।

 दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को जीशान अली को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। जहां अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा ने उसे 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए 20 दिन की रिमांड की अर्जी लगाई थी।स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि एक्यूआइएस अलकायदा द्वारा भारत में खड़ा किया गया मॉड्यूल है। मूलरूप से झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला जीशान अली दो साल पहले इस आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। वह सऊदी अरब में रहकर भारत में एक्यूआइएस को ऑपरेट कर रहा था। किसी को शक न हो इसके लिए वह सऊदी अरब में मोबाइल का कवर बेचता था और पार्ट टाइम छोटी-मोटी नौकरी भी करता था। वह पहले भी कई बार सऊदी अरब जा चुका है। वह युवाओं को गुमराह कर अपने संगठन से जोड़ने का काम करता था। नवंबर 2015 में स्पेशल सेल एक्यूआइएस के भारत के चीफ मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके बाद जनवरी 2016 में हरियाणा के मेवात इलाके से एक्यूआइएस के पांचवे आतंकी अब्दुल शामी को दबोच लिया गया था। जीशान अली को मिलाकर एक्यूआइएस के अब तक छह आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं।

एक्यूआइएस के 12 आतंकी फरार :

स्पेशल सेल के एक अधिकारी का कहना है कि पहली बार जब मोहम्मद आसिफ व जफर उर्फ गुड्डू को उत्तर प्रदेश के संभल एवं मौलाना अब्दुल रहमान को ओडिशा के कटक तथा मौलाना अंजार शाह को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था तब पूछताछ के दौरान पता चला था कि एक्यूआइएस के 12 आतंकी फरार हैं, जो पाकिस्तान, सऊदी अरब व अन्य देशों में रह रहे हैं।

आतंकी की बहन से हुई है जीशान की शादी :

अलकायदा चीफ अल जवाहिरी ने सितंबर 2014 में संभल के ही रहने वाले आसिफ उमर को एक्यूआइएस का चीफ बनाया है। आसिम उमर ने मोहम्मद आसिफ को भारत का चीफ बनाया था। उसे भारत में एक्यूआइएस की स्थिति मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जीशान अली ने अलकायदा आतंकी डॉक्टर साबिल व काफिल की बहन से शादी की है। दोनों संभल के रहने वाले हैं। 2007 में स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में एयरपोर्ट पर दोनों भाई सुसाइड बम बनकर गाडि़यों के आगे आ गए थे। धमाके में काफिल की मौत हो गई थी। इस मामले में जीशान का बड़ा भाई अरशियान भी वांटेड है।

यह भी पढें: स्वतंत्रता दिवस पर भी हो सकते हैं आतंकी हमले : महानिदेशक

chat bot
आपका साथी