ये बोलकर पाक ने मला भारत के जख्मों पर नमक

भारत के जख्मों पर नमक मलते हुए पाकिस्तान ने सरबजीत सिंह पर लाहौर की कोट लखपत जेल में हुए जानलेवा हमले को महज मारपीट करार दिया। वहीं पाकिस्तान ने उसकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रलय ने बयान जारी कर गुरुवार को कहा कि 26 अप्रैल को साथी कैदियों के साथ हुई मारपीट के बाद भ

By Edited By: Publish:Fri, 03 May 2013 08:59 AM (IST) Updated:Fri, 03 May 2013 09:06 AM (IST)
ये बोलकर पाक ने मला भारत के जख्मों पर नमक

नई दिल्ली। भारत के जख्मों पर नमक मलते हुए पाकिस्तान ने सरबजीत सिंह पर लाहौर की कोट लखपत जेल में हुए जानलेवा हमले को महज मारपीट करार दिया। वहीं पाकिस्तान ने उसकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रलय ने बयान जारी कर गुरुवार को कहा कि 26 अप्रैल को साथी कैदियों के साथ हुई मारपीट के बाद भारतीय कैदी सरबजीत को लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे श्रेष्ठतम उपलक्ध चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई।

चौबीसों घंटे चिकित्सकों की टीम उसे बचाने का प्रयास कर रही थी। हालांकि सरबजीत की स्थिति के मद्देनजर नई दिल्ली ने आग्रह किया था कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए भारत भेजा जाए। सूत्रों के मुताबिक भारत में इसके लिए एक एयर एंबुलेंस व डॉक्टरों की टीम भी तैयार रखी गई थी। महत्वपूर्ण है कि हमले के बाद से सरबजीत कोमा में ही थे। पाकिस्तान ने सरबजीत के परिजनों को उनसे मिलने के लिए दी गई इजाजत को भी गिनाया। पाक विदेश मंत्रलय ने कहा कि घटना के बाद से सरबजीत के परिवार व भारतीय उच्चायोग को पूरी सहायता दी जाती रही है, लेकिन भारत इस बात से इन्कार करता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी