राहुल पर संदीप का निशाना- कहा, कांग्रेस में 'असली' नेता नहीं

कांग्रेस में उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ पार्टी के भीतर पल रहा असंतोष और मुखर हुआ है। पूर्वी दिल्ली से सांसद रहे संदीप दीक्षित ने राहुल गांधी पर परोक्ष हमला बोला है। पार्टी के पास 'असली' नेता न होने की बात कहते हुए संदीप ने राहुल की शैली को आड़े

By Murari sharanEdited By: Publish:Fri, 13 Feb 2015 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 13 Feb 2015 08:55 PM (IST)
राहुल पर संदीप का निशाना- कहा, कांग्रेस में 'असली' नेता नहीं

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो] । कांग्रेस में उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ पार्टी के भीतर पल रहा असंतोष और मुखर हुआ है। पूर्वी दिल्ली से सांसद रहे संदीप दीक्षित ने राहुल गांधी पर परोक्ष हमला बोला है। पार्टी के पास 'असली' नेता न होने की बात कहते हुए संदीप ने राहुल की शैली को आड़े हाथों लिया।

राहुल के प्रयोगों में से एक संगठन चुनावों के औचित्य पर सवाल उठाते हुए संदीप ने कहा कि संगठन चुनावों से न तो लोकतंत्र शुरू होता है और न ही खत्म। उन्होंने कहा, 'इसकी शुरुआत विचारों से होती है, जो नेताओं को आगे बढ़ने की इजाजत देता है। इसका मतलब काम करने की स्वतंत्रता से है।'

दिल्ली से दो बार सांसद रहे संदीप दीक्षित राहुल के करीबियों में से एक रहे हैं। अन्ना आंदोलन के समय आंदोलकारियों व राहुल गांधी कार्यालय के बीच मध्यस्थ की भूमिका में रहे संदीप बाद में उपाध्यक्ष के प्रयोगों के साथ तालमेल नहीं बना सके। संदीप ने कांग्रेस की चाटुकार राजनीतिक शैली पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'कांग्रेस को अपने सर्वोत्तम नेताओं, विचारों और पार्टी के मुद्दों की बजाय जनता के मुद्दों का चयन करना होगा।'

राहुल के प्रयोगों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कांग्रेस में नए लोग लाए जाएं, जो चुनावों के जरिए नहीं आते बल्कि उनको चिह्नित किया जाता है।' उन्होंने राहुल की पलटीमार राजनीतिक शैली पर भी सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रा जैसे कार्यक्रम जारी रखने चाहिए थे। उन्होंने कहा, 'जैसे ही आपने यह करना छोड़ दिया, लोगों ने समझा कि यह आपकी लाइन नहीं है। लोगों से दोस्ती करना, उनके साथ घुलना-मिलना आपकी असली पसंद नहीं है।'

पढ़ें: शीला के बयान से दुखी माकन दे सकते हैं कांग्रेस से इस्तीफा

chat bot
आपका साथी