पुत्र जीवक बीज से कम होगी कन्या भ्रूण हत्या : साध्वी प्राची

साध्वी प्राची ने कहा कि बाबा रामदेव का पुत्र जीवक बीज का वह समर्थन करती हैं। इससे कन्या भ्रूण हत्या में कमी आएगी। शनिवार को एक कार्यक्रम में आयीं साध्वी ने कहा कि हर साल बेटे की उम्मीद में लाखों कन्या भ्रूण हत्या होती हैं। ऐसे में अगर बेटा पैदा

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sat, 02 May 2015 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 02 May 2015 08:58 PM (IST)
पुत्र जीवक बीज से कम होगी कन्या भ्रूण हत्या : साध्वी प्राची

बुलंदशहर। साध्वी प्राची ने कहा कि बाबा रामदेव का पुत्र जीवक बीज का वह समर्थन करती हैं। इससे कन्या भ्रूण हत्या में कमी आएगी। शनिवार को एक कार्यक्रम में आयीं साध्वी ने कहा कि हर साल बेटे की उम्मीद में लाखों कन्या भ्रूण हत्या होती हैं। ऐसे में अगर बेटा पैदा करने वाली कोई दवा बाजार में है, तो इससे नुकसान क्या है। कम से कम कन्या भ्रूण हत्या तो इससे कम हो जाएगी।

साध्वी प्राची ने कहा कि अब भी वे हिंदुओं को पांच बच्चे पैदा करने वाले अपने बयान पर कायम हैं। मुझे भाजपा या नरेंद्र मोदी से इस पर कोई फटकार नहीं मिली और न वह किसी की फटकार की परवाह करती हैं। मेरे बयान से भले ही कोई असहमत हो, इसकी फिक्र नहीं है। साध्वी ने राहुल गांधी की किसानों से मुलाकात और सामान्य डिब्बे में सफर करने को सियासी ड्रामा बताया।

बढ़ता विवाद देख रामदेव ने कहा- बदलेंगे पुत्रजीवक दवा का नाम

बाबा रामदेव की 'बेटे की बूटी' पर हंगामा

chat bot
आपका साथी