रुहेलखंड की पहचान पर ऑनर किलिंग का दाग

झूठी आन, बान और शान के खातिर अपनों का खून बहाने के लिए अब रुहेलखंड भी कुख्यात होता जा रहा है। रुहेलखंड की पहचान पर ऑनर किलिंग का बदनुमा दाग लग चुका है, जो गुजरते वक्त के साथ और भी गहराता जा रहा है। पीलीभीत हो या शाहजहांपुर, बरेली हो या बदायूं, सभी जगह अपनों का खून बहाने संबंधी मामले सामने आए है

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 09:28 AM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 12:24 PM (IST)
रुहेलखंड की पहचान पर ऑनर किलिंग का दाग

बरेली, जागरण संवाददाता। झूठी आन, बान और शान के खातिर अपनों का खून बहाने के लिए अब रुहेलखंड भी कुख्यात होता जा रहा है। रुहेलखंड की पहचान पर ऑनर किलिंग का बदनुमा दाग लग चुका है, जो गुजरते वक्त के साथ और भी गहराता जा रहा है। पीलीभीत हो या शाहजहांपुर, बरेली हो या बदायूं, सभी जगह अपनों का खून बहाने संबंधी मामले सामने आए हैं। पिछले दो साल की अगर बात की जाए तो ऑनर किलिंग से जुड़े दो दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं। सभी मामलों के पीछे प्रमुख कारण प्रेम प्रसंग ही रहा है। कई मामलों में तो आरोपी जेल में हैं, जबकि कई मामलों में तो अभी आरोपी फरार हैं।

बरेली

यहां की अगर बात की जाए तो वर्ष 2014 में ऑनर किलिंग के सर्वाधिक मामले सामने आए। मरने वालों में अधिकांश प्रेमी युगल थे। उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने अपनी मर्जी से जीने की आवाज उठाई थी। फरवरी और मार्च महीने में तो एक के बाद एक तीन ऑनर किलिंग के मामले सामने आए।

घटनाओं पर एक नजर

* वर्ष 2012 में क्योलड़िया में एक पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। बेटी ने एक युवक से प्यार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया था।

* मार्च 2014 में बहेड़ी में पिता ने बेटी को मारकर खेत में लाश गाड़ दी थी।

* बहेड़ी में ही परिजनों ने मिलकर लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

* देवरनिया में परिजनों ने लड़के के घर से लड़की को पकड़ा फिर अगले दिन सुबह लड़की मृत मिली।

बदायूं

* वर्ष 2013 में दीपावली से ठीक पहले सहसवान के भवानीपुर गांव में एक किशोरी अपने प्रेमी से मिलने गई थी। इसकी भनक लगते ही पिता ने किशोरी को गोली से उड़ा दिया।

शाहजहांपुर में तीन कत्ल

शाहजहांपुर में भी ऑनर किलिंग के खौफनाक मामले देखने को मिले हैं।

* 13 अक्टूबर 2013 में ककराकला मुहल्ले में आरसी मिशन निवासी अजीत ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसने बेटी के प्रेमी पर भी गोली चलाई थी लेकिन वह बच गया।

* 23 मार्च को बाड़जई मुहल्ले में एक भाई ने अपनी बहन और दोस्त की हत्या कर दी।

पीलीभीत

* 20 मई 2013 को ग्राम गौनेरी डांग निवासी युवक से विवाह करने से नाराज परिजनों ने अपनी लड़की की हत्या कर दी।

* वर्ष 2012 में सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम भिलईया खेड़ा में भी ऑनर किलिंग का मामला प्रकाश में आया था। पिता ने अपनी ही पुत्री को मौत के घाट उतार दिया था।

पढ़े: मां ने बेटी व उसके प्रेमी का मार डाला

पिता ने बेटी को गोली से उड़ाया

chat bot
आपका साथी