ट्रेनों में बुजुर्गों का आरक्षण कोटा बढ़ा, 1 अप्रैल से 90 बर्थ मिलेंगी

ट्रेनों में बुजुर्गों का आरक्षण कोटा 50 फीसदी बढ़ गया है। इससे बुजुर्गों को एक ट्रेन में 80 से 90 आरक्षित बर्थ मिलेंगी।

By anand rajEdited By: Publish:Fri, 25 Mar 2016 07:48 AM (IST) Updated:Fri, 25 Mar 2016 10:09 AM (IST)
ट्रेनों में बुजुर्गों का आरक्षण कोटा बढ़ा, 1 अप्रैल से 90 बर्थ मिलेंगी

नई दिल्ली। ट्रेनों में बुजुर्गों का आरक्षण कोटा 50 फीसदी बढ़ गया है। इससे बुजुर्गों को एक ट्रेन में 80 से 90 आरक्षित बर्थ मिलेंगी। यह व्यवस्था 1 अप्रैल से होने वाली बुकिंग पर लागू होगी।

हालांकि जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक करा रखे हैं उन्हें 120 दिन बाद ही इसका लाभ मिलेगा। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने 2016-17 के रेल बजट में इस बाबत एलान किया था।

ये भी पढ़ेंः होली के चलते दिल्ली से जयपुर व अजमेर के बीच चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें

बुधवार को रेल भवन में इसे औपचारिक तौर पर लॉन्च किया गया। मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर क्लास में प्रत्येक कोच में छह निचली बर्थ, थर्ड और सेकंड एसी में तीन निचली बर्थ अलॉट होंगी।

राजधानी, शताब्दी, दूरंतो तथा पूर्णतः वातानुकूलित ट्रेनों में नीचे की चार शायिकाएं इस श्रेणी के लिए आरक्षित होंगी। जोड़ी में बुकिंग कराने पर इसका लाभ 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिला या किसी भी उम्र की गर्भवती को भी मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः रिजर्व बोगी में अब छह सीट सीनियर सिटीजन की

ये भी पढ़ेंः भारत तक हो सकता है चीन- नेपाल लिंक का विस्तार

chat bot
आपका साथी