गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्र हित के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा

राजनाथ सिंह ने सभी जवानों और अधिकारियों से अपील की कि वे बिना प्रामाणिकता जाने सोशल मीडिया के संदेश को सीधे व्हाट्सएप और फेसबुक पर साझा न करें।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 01 Jun 2017 02:37 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jun 2017 02:39 PM (IST)
गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्र हित के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा
गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्र हित के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा

नई दिल्‍ली, एएनआइ। पिछले कुछ महीनों में भारतीय सेना के बेहतरीन प्रयासों की सराहना करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि राष्‍ट्रीय सम्‍मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही दावा किया कि भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्‍ट्राइल के बाद एलओसी पर घुसपैठ की वारदातों में कमी आई है।

राजनाथ सिंह ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की स्थापना समारोह में भाग लेते हुए कहा, 'राष्ट्रीय सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया गया। हमारे जवानों ने सेना पार जाकर सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया, जिसके बाद पाक अधिकृत कश्‍मीर से घुसपैठ की वारदातों में कमी आई है।'

गृह मंत्री यह भी कहा कि सरकार सीमा सुरक्षा बल, खुफिया नेटवर्क और पुलिस को एकीकृत करने पर आगे बढ़ रही है। उन्‍होंने कहा, 'सीमा पर तीन स्तरीय सुरक्षा प्रणाली होनी चाहिए। सरकार इस पर काम काम कर रही है। हम सीमा सुरक्षा दल, खुफिया नेटवर्क और पुलिस को एकीकृत करने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।'

राजनाथ सिंह ने सभी जवानों और अधिकारियों से अपील की कि वे बिना प्रामाणिकता जाने सोशल मीडिया के संदेश को सीधे व्हाट्सएप और फेसबुक पर साझा न करें। उन्‍होंने कहा, 'शत्रुओं ने सोशल मीडिया के जरिए अफवाहें फैलाने की कोशिश की, जिन्‍हें कभी-कभी हमारे जवानों और आधिकारिक ने उन्हें सीधे व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर किया। मैं अपील करता हूं कि कम से कम इसकी सच्‍चाई जाने बगैर देश हित में इसे शेयर ना करें।'

इसे भी पढ़ें: पाक सेना ने नहीं खोला गेट, 50 व्यापारिक ट्रक लौटे

chat bot
आपका साथी