भीड़ से परेशान यात्रियों को राहत, विशेष ट्रेनों की अवधि बढ़ी

स्कूलों में गर्मी की छुंिट्टयां समाप्त हो गई हैं, लेकिन ट्रेनों में भीड़ भाड़ कम नहीं हुई है। अभी भी अधिकांश रूट की ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल रहा है। जनरल कोच का भी बुरा हाल है। यात्रियों की इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने 21 विशेष ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। इनमें पांच प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 02 Jul 2014 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jul 2014 06:43 PM (IST)
भीड़ से परेशान यात्रियों को राहत, विशेष ट्रेनों की अवधि बढ़ी

नई दिल्ली। स्कूलों में गर्मी की छुंिट्टयां समाप्त हो गई हैं, लेकिन ट्रेनों में भीड़ भाड़ कम नहीं हुई है। अभी भी अधिकांश रूट की ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल रहा है। जनरल कोच का भी बुरा हाल है। यात्रियों की इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने 21 विशेष ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। इनमें पांच प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं।

प्रीमियम ट्रेन :-

नई दिल्ली-जम्मू तवी (02445/02446)- नई दिल्ली से 29 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को तथा जम्मू से 30 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार व सोमवार को चलेगी।

गोरखपुर- आनंद विहार (02527/02528)- गोरखपुर से सात जुलाई तक सोमवार व बुधवार को तथा आनंद विहार से आठ जुलाई तक मंगलवार व बृहस्पतिवार को रवाना होगी।

गोरखपुर-जम्मू तवी (02529/02530)- गोरखपुर से 11 जुलाई तक शुक्रवार को तथा जम्मू से 13 जुलाई तक रविवार को चलेगी।

लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम (05037/05038)- छह जुलाई तक बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को दोनों ओर से रवाना होगी।

मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली (22913/22914)-मुंबई सेंट्रल से 2,4,6,9,11,13,16,18 व 20 जुलाई को तथा नई दिल्ली से 3,5,7,10,12,14,17,19 व 21 जुलाई को चलेगी।

अन्य विशेष एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन :-

दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस (04031/04032)- 29 जुलाई तक चलेगी।

निजामुद्दीन-मानिकपुर/ खजुराहो-निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपफास्ट (02448/02447-02449/02450)- हजरत निजामुद्दीन से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को तथा मानिकपुर/खजुराहो से 17 जुलाई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलेगी।

नई दिल्ली- साईनगर शिरडी साप्ताहिक सुपरफास्ट (04012/04011)- नई दिल्ली से 29 जुलाई प्रत्येक बुधवार को तथा साईनगर शिरडी से 1 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी।

आनंद विहार टर्मिनल- ऊधमपुर (04051/04052)- सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को रवाना होगी। जबकि ऊधमपुर से 1 अगस्त तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी।

पटना- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट (02393/02394)- सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन पटना से 12 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को तथा आनंद विहार से 13 जुलाई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार व रविवार को रवाना होगी।

आनंद विहार-गोरखपुर साप्ताहिक (05036/05035)-आनंद विहार से 27 अगस्त तक प्रत्येक बुधवार को तथा गोरखपुर से 28 अगस्त तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलेगी।

जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी सुपरफास्ट (09705/09706)- बृहस्पतिवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य छह दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन दोनों ओर से 30 जुलाई तक चलेगी।

कोटा-हजरत निजामुद्दीन (09807/09808)- कोटा से 31 जुलाई तक हजरत निजामुद्दीन से 1 अगस्त तक रोजाना चलेगी।

वहीं मुरादाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस (04039/04029), सहारनपुर-अंबाला एमईएमयू (04511/04512) तथा दिल्ली-रोहतक अनारक्षित (04061/04062) विशेष ट्रेन का विस्तार 31 जुलाई तक किया गया है। इसी तरह से बांद्रा टर्मिनल-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक (09013/09014) को 21 जुलाई तक, श्रीगंगानगर-जम्मू तवी साप्ताहिक (04733/04734) को 17 जुलाई तक कोटा- ऊधमपुर साप्ताहिक (09805/09806)को 31 जुलाई तक जम्मू तवी-पठानकोट डीईएमयू (04604/04603) तथा बारामूला- बड़गाम- बनिहाल डीईएमयू (04611-04613/04612-04614) को 15 जुलाई तक चलाने का फैसला किया गया है।

पढ़ें : प्रीमियम ट्रेन के यात्रियों को मिल सकती हैं आधुनिक सुविधाएं

chat bot
आपका साथी