चुनाव जीतने को कांग्रेस सचिवों की हर माह क्लास लेंगे राहुल

नई दिल्ली। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इस साल पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली को सरल एवं कारगर बनाना चाहते हैं। इस मकसद से उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के सभी सचिवों के लिए एक मासिक निगरानी व्यवस्था

By Edited By: Publish:Sat, 21 Sep 2013 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2013 10:40 PM (IST)
चुनाव जीतने को कांग्रेस सचिवों की हर माह क्लास लेंगे राहुल

नई दिल्ली। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इस साल पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली को सरल एवं कारगर बनाना चाहते हैं। इस मकसद से उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के सभी सचिवों के लिए एक मासिक निगरानी व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत सभी सचिवों को 20 सितंबर तक मांगी गई विस्तृत जानकारी देनी थी।

पढ़ें : विपक्ष को सिर्फ अमीरों की चिंता

नई व्यवस्था के अनुसार, एआइसीसी के सभी सचिवों को उनके कार्यक्षेत्र में किए गए कार्यो का विस्तृत ब्योरा हर महीने की दस तारीख तक राहुल गांधी के समक्ष पेश करना है। एआइसीसी की एक आंतरिक संवाद व्यवस्था के अनुसार, इन सचिवों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी भूमिका से क्या हासिल कर पाए इस बारे में बिंदुवार विस्तृत ब्योरा देंगे। साथ ही वह यह भी बताएंगे कि उस परिणाम को हासिल करने के लिए उन्होंने कौन सी प्रक्रिया अपनाई। संक्षेप में दी गई लिखित जानकारी में एआइसीसी के सचिवों को राज्यों के नाम व क्षेत्र जिनमें जिला कांग्रेस कमेटियों की संख्या और उन्हें सौंपी गई ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों का उल्लेख करना है। राहुल गांधी का ध्यान नियमों को लागू करने पर है। इस बीच शिकायतें मिली है पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं के काम की अनदेखी की जा रही है। सरकार में बैठे नेता संगठन को महत्व नहीं देते। नए प्रारूप में एआइसीसी के सचिवों से पूछा गया है कि वह उन जिला कांग्रेस कमेटियों का विवरण दें जिन्होंने खुद और अपने ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के साथ नियमित रूप से बैठकें की हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी