हितों को नुकसान पहुंचने पर मेरे खिलाफ प्रचार : चह्वाण

मुंबई। 'अक्षम' का ठप्पा लगाने वाले अपने आलोचकों को जवाब देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने बुधवार को दावा किया कि उनके खिलाफ प्रचार वे लोग कर हैं जिनके हितों को विभिन्न परियोजनाओं में नुक

By Edited By: Publish:Wed, 06 Aug 2014 07:36 PM (IST) Updated:Wed, 06 Aug 2014 07:36 PM (IST)
हितों को नुकसान पहुंचने पर मेरे खिलाफ प्रचार : चह्वाण

मुंबई। 'अक्षम' का ठप्पा लगाने वाले आलोचकों को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने आड़े हाथों लिया है। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ प्रचार वे लोग कर हैं, जिनके हितों को विभिन्न परियोजनाओं में नुकसान पहुंचा है।

चव्हाण ने कहा, 'यह व्याख्या (मेरे बारे में अक्षम होने का) गलत है। इस विचार को उन लोगों द्वारा प्रचारित किया जा रहा है जिनके हितों को ठेस पहुंचा है। अगर वास्तव में यह मामला था तो मेरी सरकार ने कैसे बड़े फैसले लिए।'

एक टीवी साक्षात्कार में मुख्यमंत्री ने कहा, 'कई फैसलों में जैसे एक मराठा आरक्षण जो पिछले कई सालों से लंबित पड़ा था, इस पर किसी ने निर्णय नहीं लिया था।' उन्होंने कहा, 'मैंने मुंबई रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता लाने की कोशिश की, जिससे निश्चित तौर पर कुछ लोगों के निहित स्वार्थ को नुकसान पहुंचा।' छवि खराब करने के पीछे बिल्डर लॉबी का हाथ होने के सवाल पर चह्वाण ने कहा, 'मैं बिल्डर लॉबी नहीं कहूंगा लेकिन निश्चित तौर पर जिनके रियल परियोजनाओं में हित थे उन्होंने अभियान चलाया और (मेरे खिलाफ) प्रचार में लिप्त थे।' उन्होंने कहा, 'अगर मुझसे कोई एक (गुजरात) मॉडल पर बात करता है तो महाराष्ट्र और गुजरात के बीच सार्वजनिक तुलना करने के लिए मैं तैयार हूं कि कैसे महाराष्ट्र नंबर एक आया है?'

भूल चुका हूं राणे की टिप्पणी

नारायण राणे के इस्तीफा वापस लेने के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री चव्हाण ने कहा कि वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारा अपने खिलाफ की गई निजी टिप्पणियों को भूल चुके हैं। चह्वाण ने कहा, 'मेरा मानना है कि जो कुछ हुआ, जो कुछ कहा गया वो निश्चित तौर पर भावनात्मक था। मैं उसे भूल चुका हूं।' गत 21 जुलाई को राज्य सरकार से इस्तीफा देने के बाद राणे ने मुख्यमंत्री की यह कहते हुए आलोचना की थी कि वह धीमी गति से निर्णय लेते हैं, प्रशासन पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है।

पढ़ें : कांग्रेस ने राणे से क्या वादा किया था मुझे नहीं पता : चव्हाण

पढ़ें : पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रधानमंत्री को 'मौनेंद्र मोदी' कहा

chat bot
आपका साथी