शिंदे से कुछ कांग्रेसी भी असहज

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से विपक्ष जहां उखड़ा हुआ है, वहीं संप्रग के सहयोगी और खुद कांग्रेस के नेता भी असहज हैं। कांग्रेस को चिंता सता रही है कि शिवराज पाटिल के गृह मंत्री रहते जो माहौल बना था, कहीं फिर ंवैसा ही माहौल न बन जाए। संसद का यह लगातार दूसरा सत्र है जिसमें शिंदे के चलते विपक्ष को सरकार पर हमले का मौका मिल गया है।

By Edited By: Publish:Fri, 22 Feb 2013 08:14 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2013 10:12 PM (IST)
शिंदे से कुछ कांग्रेसी भी असहज

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से विपक्ष जहां उखड़ा हुआ है, वहीं संप्रग के सहयोगी और खुद कांग्रेस के नेता भी असहज हैं। कांग्रेस को चिंता सता रही है कि शिवराज पाटिल के गृह मंत्री रहते जो माहौल बना था, कहीं फिर ंवैसा ही माहौल न बन जाए। संसद का यह लगातार दूसरा सत्र है जिसमें शिंदे के चलते विपक्ष को सरकार पर हमले का मौका मिल गया है।

संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ से संसद के भीतर तमाम सदस्यों ने शिंदे के रुख पर चर्चा की। उनका कहना था कि कार्रवाई तो ठीक, लेकिन शिंदे के बयान और उनका रुख बड़ा विचित्र है, जिससे समस्या हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, सहयोगी दलों के साथ-साथ कांग्रेस में युवा नेताओं का बड़ा खेमा भी शिंदे से असहज है। हालांकि, शीर्ष नेतृत्व उनके बचाव में है और उसका तर्क है कि शिंदे भले ही बेहद वाकपटु न हों, लेकिन उनके प्रयासों में कोई कमी नहीं है।

अलबत्ता, पार्टी का एक धड़ा मान रहा है कि शिंदे विपक्ष और मीडिया हमले के प्रिय पात्र बन गए हैं, जिससे दिक्कतें बढ़ रही हैं। पिछले दिनों दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म मामले में भी शिंदे का बयान समस्या का सबब बना था। अब हिंदू आतंकवाद पर भी विपक्ष के सामने सरकार को घुटने टेकने पड़े। हालांकि, शिंदे से सहानुभूति रखने वाले नेताओं का कहना है कि बेवजह उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी