पीएम मोदी के वाराणसी आने की खुशी में नाचते-गाते लोग, देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंच चुके हैं। उनके स्वागत में शहर में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 12:22 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 12:36 PM (IST)
पीएम मोदी के वाराणसी आने की खुशी में नाचते-गाते लोग, देखें तस्वीरें
पीएम मोदी के वाराणसी आने की खुशी में नाचते-गाते लोग, देखें तस्वीरें

वाराणसी, जेएनएन। Lok Sabha Election 2019 के परिणामों में शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे हैं। आज यहां वह उनपर एक बार फिर से विश्वास जताने के लिए काशी की जनता का धन्यवाद करेंगे। प्रधानमंत्री यहां पहुंचकर सबसे पहले बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की है। इससे पहले रविवार को पीएम मोदी अपनी मां से मिलने गुजरात गए थे। प्रधानमंत्री ने दो दिन पहले ही ट्वीट करके अपने दौरों की जानकारी दी थी। पीएम मोदी वाराणसी पहुंचते ही सबसे पहले बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर में  उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उत्त प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। शहर में पीएम मोदी के आगमन की खुशी में सजावट की गई है। इसके अलावा कई जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। देखें वाराणसी की कुछ अदभुत तस्वीरें-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाइक ने उनका स्वागत किया।

वाराणसी में प्रधानमंत्री के आने की खुशी में कई जगह विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।

भगवान हनुमान और श्री राम की पोशाक में भी कुछ लोग सड़कों पर नजर आए।

कुछ लोगों ने इस तरह पीएम मोदी का स्वागत किया।

पीएम मोदी के स्वागत में करतब दिखाते लोग।

गायकों ने प्रधानमंत्री के आगमन पर मधिर गीत गाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।

वाराणसी को पीएम मोदी के स्वागत के लिए सजाया गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी