कल मां से आशीर्वाद लेने गुजरात पहुंचेंगे पीएम मोदी, इसके बाद करेंगे काशी दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुजरात जाकर अपनी मां से आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वह काशी दौरे पर जाएंगे।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 11:20 AM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 11:37 AM (IST)
कल मां से आशीर्वाद लेने गुजरात पहुंचेंगे पीएम मोदी, इसके बाद करेंगे काशी दौरा
कल मां से आशीर्वाद लेने गुजरात पहुंचेंगे पीएम मोदी, इसके बाद करेंगे काशी दौरा

नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के परिणामों में शानदार जीत के बाद अब पीएम मोदी अपनी मां से मिलने गुजरात जाएंगे। मां से आशीर्वाद लेने के बाद वह काशी जाकर जनता का भी धन्यवाद करेंगे। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कल शाम मैं अपनी मां से आशीर्वाद लेने के लिए गुजरात जाऊंगा। उसके बाद परसौं मैं काशी की जनता से मिलूंगा और मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद कहूंगा।'
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव 2019 कोे नतीजों में 300 का आंकड़ा पार कर गई है। पार्टी ने इस बार 2014 के आम चुनावों से भी बढ़कर प्रदर्शन किया है। जहां इस बार राजनीतिक जानकारों का कहना था कि पार्टी पिछले आम चुनावों की तुलना में कुछ खास नहीं कर पाएगी, लेकिन 2019 के नतीजों ने साबित कर दिया कि मोदी मैजिक बरकरार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी में 674664 वोटों से विजय मिली है। वहीं सपा-बसपा गठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव 195159 वोट तो कांग्रेस उम्‍मीदवार अजय राय को 152548 वोट मिले हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी