Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने सूरीनाम के नए राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी का किया जिक्र, बोले- वे हमारे मित्र

पीएम मोदी ने बताया कि चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने हाथ में वेद लेकर और मंत्रोचारण कर राष्ट्रपति पद की शपथ ली।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 12:24 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 12:24 PM (IST)
Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने सूरीनाम के नए राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी का किया जिक्र, बोले- वे हमारे मित्र
Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने सूरीनाम के नए राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी का किया जिक्र, बोले- वे हमारे मित्र

नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लैटिन अमेरिकी देश सूरीनाम के नए राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त हुए, भारतवंशी चंद्रिका प्रसाद संतोखी (Chandrikapersad Santokhi) को बधाई दी है। उन्होंने रविवार को 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के दौरान चंद्रिका प्रसाद संतोखी का जिक्र किया। पीएम मोदी ने बताया कि चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने हाथ में वेद लेकर और मंत्रोचारण कर राष्ट्रपति पद की शपथ ली।

पीएम मोदी ने कहा, "हाल ही में श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी सूरीनाम के नए राष्ट्रपति बने। वे भारत के मित्र हैं उन्होंने साल 2018 में आयोजित पर्सन ऑफ इंडियन ऑरिजन पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने शपथ की शुरूआत वेद मंत्रों के साथ की और संस्कृत में बोले।" प्रधानमंत्री ने आगे बताया, "उन्होंने हाथ में वेद लेकर कहा- मैं चंद्रिका प्रसाद संतोखी और आगे मंत्रोच्चारण किया-ॐ अग्ने व्रतपते व्रतं चरिष्यामि तच्छकेयं तन्मे राध्यताम्। इदमहमनृतात् सत्यमुपैमि।"

बता दें कि, चंद्रिका प्रसाद संतोखी प्रोग्रेसिव रिफॉर्म पार्टी (पीआरपी) के नेता हैं, जिन्होंने पूर्व सैन्य तानाशाह डेसी बॉउटर्स की जगह ली है, जिनकी नेशनल पार्टी ऑफ सूरीनाम (एनपीएस) मई में चुनाव हार गई थी। संतोखी ने ऐसे समय में सूरीनाम के नेतृत्व की बागडोर संभाली है जब उसके रिश्ते नीदरलैंड समेत दूसरे पश्चिमी देशों से खराब हो चुके हैं। देश इस समय आर्थिक संकट के दौर से भी गुजर रहा है।

राष्ट्रपति चुने जाने के बाद संतोखी ने कहा था कि देश फिलहाल आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। उनकी सरकार सूरीनाम को वापस पटरी पर लाने के लिए नीतियां बनाएगी। 61 वर्षीय संतोखी नीदरलैंड के पुलिस अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। वह सूरीनाम के मुख्य पुलिस आयुक्त रह चुके हैं। साल 2005 के दौरान उन्होंने न्याय मंत्री के पद पर रहकर भी देश की सेवा की है। संतोखी के सामने पश्चिमी देशों से सूरीनाम के संबंधों को बेहतर बनाने की भी चुनौती होगी।

chat bot
आपका साथी