मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी को बताया महज 12वीं पास

दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह महज 12वीं पास हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि जिसकी डिग्री सामने आ रही है वह कोई और है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sun, 08 May 2016 07:12 PM (IST) Updated:Sun, 08 May 2016 08:04 PM (IST)
मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी को बताया महज 12वीं पास

जयपुर (जागरण संवाददाता)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। कहा कि पीएम महज 12वीं पास हैं। अगर उन्होंने इससे आगे की पढ़ाई की है तो फिर उसे बताने में क्या हर्ज है। रविवार को कोटा प्रवास पर आए सिसोदिया मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ग्रेजुएशन की जो डिग्री सामने आ रही है, उसमें नरेंद्र मोदी के नाम का शख्स कोई और है, जो कि राजस्थान का रहने वाला है। दिल्ली के किसी भी शिक्षण संस्थान से उनके नाम से डिग्री नहीं जारी हुई है। पीएम ने अगर डिग्री ली है तो पीएमओ डिग्री दिखा दे।

अगस्ता पर सोनिया-राहुल को घेरने के बाद अब भाजपा के निशाने पर वाड्रा

संसद सत्र से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी