Pollution: प्रदूषित हवा को लेकर यह जानकारी चौंकाने वाली, प्रदूषण बन सकता है मस्तिष्क के लिए भी खतरनाक

विज्ञानियों ने एक हालिया शोध में पाया है कि प्रदूषित हवा में सांस लेने से जहरीले कण फेफड़ों से होते हुए मस्तिष्क तक पहुंचकर उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। विज्ञानियों ने सांस के साथ शरीर में प्रवेश करने वाले महीन कणों के एक संभावित मार्ग का भी पता लगाया है।

By Piyush KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Jun 2022 03:55 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2022 03:55 AM (IST)
Pollution: प्रदूषित हवा को लेकर यह जानकारी चौंकाने वाली, प्रदूषण बन सकता है मस्तिष्क के लिए भी खतरनाक
विज्ञानियों ने एक हालिया शोध में पाया, प्रदूषित हवा मस्तिष्क के लिए भी हानिकारक। (फाइल फोटो)

लंदन, एएनआइ। प्रदूषण से फेफड़ों को नुकसान पहुंचने की बात जगजाहिर हो चुकी है। विज्ञानियों ने एक हालिया शोध में पाया है कि प्रदूषित हवा में सांस लेने से जहरीले कण फेफड़ों से होते हुए मस्तिष्क तक पहुंचकर उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। बर्मिंघम यूनिवर्सिटी और चीन के शोध संस्थानों के विशेषज्ञों की टीम के अध्ययन निष्कर्ष को प्रोसीडिंग आफ द नेशनल एकेडमी आफ साइंस ने अपनी पत्रिका में प्रकाशित किया है। शोधकर्ताओं के अनुसार, हवा में तैर रहे विषाक्त कण खून में प्रवाहित होते हुए मस्तिष्क तक पहुंचते हैं और उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं।

जानिए कण कैसे पहुंचते हैं मस्तिष्क तक

विज्ञानियों ने सांस के साथ शरीर में प्रवेश करने वाले महीन कणों के एक संभावित मार्ग का भी पता लगाया है। ये कण अन्य मुख्य उपापचयी अंगों की तुलना में मस्तिष्क में ज्यादा समय तक ठहर सकते हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि अध्ययन के दौरान मस्तिष्क विकारों से पीड़ित लोगों से लिए गए सेरेब्रोस्पाइनल लिक्विड में कई महीन कण पाए। अध्ययन के सह लेखक व बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आइसेल्ट लिंच के अनुसार, 'केंद्रीय तंत्रिका तंत्र पर वायुजनित महीन कणों के हानिकारक प्रभावों से संबंधी हमारी जानकारी में भिन्नता है। अध्ययन में पाया गया कि नाक की तुलना में फेफड़े से खून के जरिये आठ गुना ज्यादा महीन कण मस्तिष्क तक पहुंच सकते हैं।'

वरिष्ठ शोधकर्ताओं मोनिका जुक्सन के मुताबिक, प्रदूषण का सर्वाधिक असर बच्चों पर पड़ता है। अपने अपरिपक्व पाचनतंत्र और विकासशील मस्तिष्क के कारण वे बेहद संवेदनशील होते हैं और प्रदूषण का जोखिम भी उन पर अधिक होता है। यह देखा गया है कि बाल्यावस्था में मस्तिष्क संरचना पर यातायात संबंधी व्यापक असर डालता है।

बांग्लादेश के बाद भारत दुनिया का सबसे प्रदूषित देश: शिकागो यूनिवर्सिटी

बताते चलें कि अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी ने कुछ दिनों पहले जारी किए गए  ‘एअर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स’ में कहा कि भारत में दूषित हवा से लोगों की उम्र औसतन पांच साल घट गई है। पूरी दुनिया में यह आंकड़ा 2.2 साल है। बता दें बांग्लादेश के बाद भारत दुनिया का सबसे प्रदूषित देश बन चुका है। दुनिया भर में वायु प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की पूरी 1.3 अरब आबादी प्रदूषित हवा में सांस ले रही है। वहीं 63 फीसद लोग ऐसे हैं, जो बेहद खतरनाक वायु प्रदूषण का शिकार बन रहे हैं।  विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार देश में हवा का स्तर के सुझाए स्तर से काफी खराब है।

chat bot
आपका साथी