तृणमूल-भाजपा समर्थकों में भि़ड़ंत, पुलिसकर्मी घायल

बीरभूम जिले के परूई इलाके में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस व भाजपा समर्थकों के बीच हुए संघर्ष में एक पुलिस कॉन्स्टेबल घायल हो गया। संघर्ष के दौरान आठ घरों में तोड़फोड़ की गई।

By Sachin kEdited By: Publish:Sat, 10 Jan 2015 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jan 2015 08:19 PM (IST)
तृणमूल-भाजपा समर्थकों में भि़ड़ंत, पुलिसकर्मी घायल

सूरी (पश्चिम बंगाल)। बीरभूम जिले के परूई इलाके में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस व भाजपा समर्थकों के बीच हुए संघर्ष में एक पुलिस कॉन्स्टेबल घायल हो गया। संघर्ष के दौरान आठ घरों में तोड़फोड़ की गई।

बेलुती-पाल्सा गांव में दो विरोधी राजनीतिक गुटों के बीच हिंसा की खबर मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। इस दौरान कॉन्स्टेबल अब्दुल कासिम को एक बम के टुकडे़ लग गए, जिससे वह घायल हो गए। हिंसक संघर्ष में आठ घरों को नुकसान पहुंचा है।

पुलिस के अनुसार गांव में बोलपुर से पुलिस बल बुला लिया गया है और हालात नियंत्रण में हैं। भाजपा के बीरभूम जिला अध्यक्ष दूध कुमार मंडल ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थकों ने गांव के लोगों पर हमला किया। उनके अनुसार ग्रामीणों ने भाजपा समर्थकों से इसकी शिकायत की।

पढ़ेंः ममता और माफी

तृणमूल समर्थकों ने मंत्री को प्रचार से रोका

chat bot
आपका साथी