अन्‍नाद्रमुक सिंबल केस: सुकेश चंद्रशेखर की पुलिस हिरासत बढ़ी

अन्नादद्रमुक सिंबल मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की पुलिस हिरासत बढ़ा दी गयी है।

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 03:48 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 04:36 PM (IST)
अन्‍नाद्रमुक सिंबल केस: सुकेश चंद्रशेखर की पुलिस हिरासत बढ़ी
अन्‍नाद्रमुक सिंबल केस: सुकेश चंद्रशेखर की पुलिस हिरासत बढ़ी

नई दिल्‍ली (एएनआई)। अन्‍नाद्रमुक पार्टी के प्रतीक मामले में तीस हजारी कोर्ट ने मंगलवार को सुकेश चंद्रशेखर की पुलिस हिरासत बढ़ाकर 28 अप्रैल तक कर दिया।

दिल्‍ली पुलिस ने बताया, ‘टीटीवी दिनाकरण ने कई तरह के जवाब दिए हैं। सुकेश को दिल्‍ली से बाहर कई जगहों पर ले जाने की जरूरत हैइसलिए ही हिरासत की अवधि बढ़ायी गयी है।‘

 We need to take Sukesh to various other places outside Delhi. TTV Dinakaran has given mixed answers: Delhi Police
— ANI (@ANI_news) April 25, 2017

दरअसल, पुलिस ने बताया कि सुकेश ने शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण से पचास करोड़ रुपये में एक डील की थी जिसके अनुसार उसने दिनाकरण को जब्त किए गए पार्टी सिंबल दोबारा दिलवाने का आश्वासन दिया था। इससे पहले भी सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ सौ से अधिक शिकायतें और पंद्रह से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। जिसमें चेन्नई के केनरा बैंक का 19 करोड़ का घोटाला भी शामिल है।

दिल्ली पुलिस ने बताया, ‘सुकेश को दिल्ली् से बाहर कई जगहों पर ले जाने की जरूरत है। टीटीवी दिनाकरण ने कई तरह के जवाब दिए हैं।‘

यह भी पढ़ें: दिनाकरन से हुई हर बातचीत को सुकेश करता था रिकॉर्ड

chat bot
आपका साथी