पुलिस ने इंटरनेट संस्था से मांगा नारद स्टिंग से जुड़ा ब्योरा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर नारद स्टिंग कांड की जांच कर रही कोलकाता पुलिस बेहद सक्रिय हो गई है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 09:02 PM (IST)
पुलिस ने इंटरनेट संस्था से मांगा नारद स्टिंग से जुड़ा ब्योरा

जागरण संवाददाता, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर नारद स्टिंग कांड की जांच कर रही कोलकाता पुलिस बेहद सक्रिय हो गई है। नारद न्यूज पोर्टल के सीइओ मैथ्यू सैमुअल्स को समन भेजने एवं कोलकाता में जिस होटल में सैमुअल्स ठहरे थे, उसकी तलाशी लेने के बाद अब नारद स्टिंग से जुड़े ब्योरे की जानकारी के लिए इंटनरेट संस्था को ईमेल भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार रात 'टोरंट डाउनलोड' नामक इंटरनेट संस्था को ईमेल कर जानकारी मांगी है कि किस व्यक्ति ने कब-कब और कहां-कहां से नारद स्टिंग के वीडियो अपलोड किए थे। हालांकि इसे लेकर पुलिस का कोई भी अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है। कोलकाता के संयुक्त पुलिस आयुक्त से इस बाबत पूछने पर उन्होंने जांच का हवाला देते हुए इस मामले में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।

पढ़ेंः जब पीएम मोदी से मिली यह छह साल की बच्ची, जानिए क्या हुअा

वहीं सूत्रों ने बताया कि इंटरनेट संस्था की ओर से अब तक पुलिस के ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया गया है। गौरतलब है कि राज्य के अग्निशमन विभाग के मंत्री एवं कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी ने न्यू मार्केट थाने में नारद न्यूज पोर्टल के प्रमुख मैथ्यू सैमुअल्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने गत 23 जून को सैमुअल्स को जल्द से जल्द पुलिस मुख्यालय आने का समन जारी किया था। लगे हाथ शुक्रवार को महानगर के होटल में छापामारी की गई थी, जहां कुछ दिन पहले सैमुअल्स ठहरे थे।

पढ़ेंः दक्षिण कश्मीर के पांपोर में बड़ा अातंकी हमला, 8 जवान शहीद

chat bot
आपका साथी