NIT श्रीनगर में तिरंगा फहराने की कोशिश, 3 गिरफ्तार

आज पुलिस ने आरटीआई परिसर में तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को हिरासत में लिया है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Tue, 12 Apr 2016 05:31 AM (IST) Updated:Tue, 12 Apr 2016 06:04 AM (IST)
NIT श्रीनगर में तिरंगा फहराने की कोशिश, 3 गिरफ्तार

श्रीनगर। एनआईटी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज पुलिस ने आरटीआई परिसर में तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक परिसर में अचानक आ घुसे और तिरंगा फहराने की कोशिश करने लगे। हालांकि पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

गैर कश्मीरी छात्र कर रहे खाली
आरटीआई प्रशासन द्वारा परीक्षाओं को स्थगित करने से इंकार के बाद आंदोलनरत गैर कश्मीरी छात्रों ने कैंपस खाली करना शुरु कर दिया है। बडी संख्या में गैर कश्मीरी छात्र आज सुबह बसों में बैठकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। अधिकांश छात्र सड़क के रास्ते जम्मू के लिए रवाना हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक करीब 115 से ज्यादा छात्र एनआईटी परिसर छोड़ चुके हैं। एनआईटी छात्रों से जब मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बातचीत करने से रोक दिया ।

NIT मामले की न्यायिक जांच करवाए सरकार-अंबिका सोनी
इस बीच, एनआईटी परिसर में परीक्षाएं शुरु हो गई हैं। निट प्रशासन का कहना है कि कश्मीरी छात्रों के अलावा कुछ गैर कश्मीरी छात्र भी परीक्षा में शामिल हुए हैं।

chat bot
आपका साथी