यूएन को हिंदी में संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के बाद वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना भाषण हिंदी में देने जा रहे हैं। हमारे देश में हिंदी समझने वालों की आबादी

By Edited By: Publish:Sun, 14 Sep 2014 03:46 PM (IST) Updated:Sun, 14 Sep 2014 03:46 PM (IST)
यूएन को हिंदी में संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के बाद वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना भाषण हिंदी में देने जा रहे हैं। हमारे देश में हिंदी समझने वालों की आबादी 85 से 90 फीसद है होने के कारण इस भाषा को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है। देश में बोली जाने वाली भाषाओं की मां संस्कृत है तो हिंदी उनकी बहन है। यह बातें गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हिंदी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि देश में 55 फीसद लोग ऐसे हैं जो हिंदी बोलते हैं। हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए बाल गंगाधर तिलक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, महात्मा गांधी व एन गोपालास्वामी ने जो योगदान दिया वह अतुलनीय है। इन सब महापुरुषों की मातृभाषा अलग अलग थी लेकिन वह ताउम्र हिंदी के विस्तार व उसे लोकप्रिय बनाने की वकालत करते रहे। क्योंकि हिंदी आम बोलचाल की भाषा है।

पढ़ें : हिंदी दिवस पर महाविद्यालय में हुई विविध प्रतियोगिताएं

पढ़ें : सरहद पर खूब बोली जाती है हिंदी

chat bot
आपका साथी