नवाज के बिना शर्त भारत से वार्ता के बयान को नकवी ने बताया हवा-हवाई

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा भारत से बिना शर्त बात करने की इच्‍छा को भाजपा ने हवा हवाई करार दिया है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने शरीफ के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिना शर्त भारत से वार्ता का उनका बयान पूरी

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 10:48 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 02:40 PM (IST)
नवाज के बिना शर्त भारत से वार्ता के बयान को नकवी ने बताया हवा-हवाई

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा भारत से बिना शर्त बात करने की इच्छा को भाजपा ने हवा हवाई करार दिया है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शरीफ के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिना शर्त भारत से वार्ता का उनका बयान पूरी से हवा-हवाई है। उन्होंने यहां तक कहा कि इस बारे में पाकिस्तान सरकार की तरफ से भारत सरकार को कोई जानकारी नहीं दी गई है। यदि पाक सरकार इस तरह का कोई प्रपोजल भेजती भी है तो उसपर भारत सरकार विचार कर अपनी राय देगी।

पढ़ें: तुर्की की रूस को आग के साथ न खेलने की चेतावनी

गौरतलब है कि नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान अपने सभी पड़ोसियों के साथ मैत्री संबंध चाहता है और इसलिए वो बातचीत करने के पक्ष में है। उन्होंने यह बयान माल्टा राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन में शिरकत करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से मुलाकात के के दौरान दिया। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यपार के अलावा निवेश और सुरक्षा में साझेदारी जारी रखने पर सहमति जताई गई।

पढ़ें: नवाज बन गए शरीफ, भारत से बिना शर्त वार्ता को तैयार

chat bot
आपका साथी