5 जनवरी को देश को कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन समर्पित करेंगे पीएम मोदी

पीएम कार्यालय ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी 5 जनवरी को देश को कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन देश को समर्पित करेंगे। सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जो वन नेशन वन गैस ग्रिड के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 03:24 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 03:24 PM (IST)
5 जनवरी को देश को कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन समर्पित करेंगे पीएम मोदी
'वन नेशन वन गैस ग्रिड' के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि

नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन देश को समर्पित करेंगे। पीएम कार्यालय के मुताबिक, 5 जनवरी को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन देश को समर्पित करेंगे। यह आयोजन 'वन नेशन वन गैस ग्रिड' के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

PM Narendra Modi will dedicate the Kochi-Mangaluru Natural Gas Pipeline to the nation on 5th January at 11 am via video conferencing. The event marks an important milestone towards the creation of ‘One Nation One Gas Grid': Prime Minister's Office pic.twitter.com/exFTGzwviF— ANI (@ANI) January 3, 2021

chat bot
आपका साथी